फिरोजाबादः जिले के सिरसागंज शहर की सब्जी मंडी में शनिवार रात भीषण आग लग गई. आग में कितना नुकसान हुआ, यह अभी साफ नहीं हो सका है. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से 10-12 दुकानें जलकर राख हो गईं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
रात एक बजे की घटना
घटना रात एक बजे के आसपास की है. सिरसागंज के गांधी मंडी स्थित सब्जी मंडी में एक दुकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. आग ने देखते ही देखते दर्जनभर अस्थाई दुकानों को चपेट में ले लिया. दुकानों में रखा सामान, सब्जी जलकर राख हो गई. आग की लपटें देखकर आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी.
डेढ़ घंटे में पाया काबू
घटना की जानकारी मिलने पर दमकल के अलावा स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से दमकल की गाड़ी ने करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामले की जानकारी मिलते ही सिरसागंज नगर पालिका के चेयरमैन सोनी शिवहरे भी घटनास्थल पहुंचे. मामले की जानकारी की. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, कितना नुकसान हुआ है यह अभी साफ नहीं हो सका है. नुकसान और कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा.