ETV Bharat / state

टूंडला: BSP प्रत्याशी पर मेहरबान हैं लक्ष्मी, केस भी हैं दर्ज - फिरोजाबाद समाचार

फिरोजाबाद जनपद की टूंडला विधानसभा सुरक्षित सीट के उपचुनाव में बसपा ने संजीव चक को प्रत्याशी बनाया है. आगरा लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद एसपी सिंह बघेल ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत ने बसपा उम्मीदवार संजीव चक से कई अहम मुद्दों पर खास बातचीत की.

firozabad news
बसपा प्रत्याशी संजीव चक.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:55 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 7:23 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद की टूंडला विधानसभा सुरक्षित सीट के उपचुनाव में बसपा ने संजीव चक को प्रत्याशी बनाया है. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार चक करोड़पति हैं और उनके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल वह आगरा में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग काम करते हैं. बसपा प्रत्याशी संजीव चक पर पर 420, 323, 504, 506 धाराओं में केस दर्ज हैं. शनिवार को नगला डेरा बंजारा में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

बसपा प्रत्याशी संजीव चक से खास बातचीत

संपत्ति की बात करें तो उनके पास 80 हजार और पत्नी के पास 50 हजार रुपये की नकदी है. बैंक खाते में 1,12,400 रुपये जमा हैं. पत्नी के खाते में 3,08,935 रुपये जमा हैं. उनके पास निसान, इवालिया और टोयटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें हैं. एक होंडा एक्टिवा भी है. खुद के पास 1.75 लाख और पत्नी के पास भी करीब 7.5 लाख रुपये के गहने हैं. बसपा प्रत्याशी के पास कुल अचल संपत्ति 3.70 लाख की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 54 लाख की अचल संपत्ति है. उनके खिलाफ धारा 420, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज हैं.

बसपा प्रत्याशी संजीव चक चुनाव कैपेन के दौरान अधिकांश गांवों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वो जनता को आश्वासन दे रहे हैं कि अगर वो विधायक बनते हैं तो हर समाज का काम कराएंगे. इलाके में खारे पानी की समस्या का हल कराने का वादा भी जनता से कर रहे हैं.

इसलिए हो रहा उपचुनाव

टूंडला विधानसभा सीट से 2017 में एसपी सिंह बघेल ने बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की थी. योगी सरकार में वो कैबिनेट मंत्री रहे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एसपी सिंह बघेल आगरा लोकसभा सीट से जीत गए. इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

फिरोजाबाद: जनपद की टूंडला विधानसभा सुरक्षित सीट के उपचुनाव में बसपा ने संजीव चक को प्रत्याशी बनाया है. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार चक करोड़पति हैं और उनके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल वह आगरा में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग काम करते हैं. बसपा प्रत्याशी संजीव चक पर पर 420, 323, 504, 506 धाराओं में केस दर्ज हैं. शनिवार को नगला डेरा बंजारा में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

बसपा प्रत्याशी संजीव चक से खास बातचीत

संपत्ति की बात करें तो उनके पास 80 हजार और पत्नी के पास 50 हजार रुपये की नकदी है. बैंक खाते में 1,12,400 रुपये जमा हैं. पत्नी के खाते में 3,08,935 रुपये जमा हैं. उनके पास निसान, इवालिया और टोयटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें हैं. एक होंडा एक्टिवा भी है. खुद के पास 1.75 लाख और पत्नी के पास भी करीब 7.5 लाख रुपये के गहने हैं. बसपा प्रत्याशी के पास कुल अचल संपत्ति 3.70 लाख की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 54 लाख की अचल संपत्ति है. उनके खिलाफ धारा 420, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज हैं.

बसपा प्रत्याशी संजीव चक चुनाव कैपेन के दौरान अधिकांश गांवों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वो जनता को आश्वासन दे रहे हैं कि अगर वो विधायक बनते हैं तो हर समाज का काम कराएंगे. इलाके में खारे पानी की समस्या का हल कराने का वादा भी जनता से कर रहे हैं.

इसलिए हो रहा उपचुनाव

टूंडला विधानसभा सीट से 2017 में एसपी सिंह बघेल ने बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की थी. योगी सरकार में वो कैबिनेट मंत्री रहे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एसपी सिंह बघेल आगरा लोकसभा सीट से जीत गए. इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.