ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में ससुरालीजनों की पिटाई से आहत युवक ने की थी आत्महत्या, पत्नी समेत छह पर मुकदमा - Hindi News

युवक के पिता ने पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटे और बहू में दो फरवरी को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बहू ने अपने मायके वालों को बुलाकर पिटवाया था.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में ससुरालीजनों की पिटाई से आहत युवक ने की थी आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 9:22 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में 4 फरवरी को एक युवक ने रेल से कटकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी और पांच ससुराल वालों पर युवक के साथ मारपीट करने और उसे अपमानित करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिससे आहत होकर युवक ने खुदकुशी की थी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रामबाबू पुत्र रामविलास 4 फरवरी को रेल से कटकर खुदकुशी कर ली थी. रामबाबू का शव दिल्ली-कानपुर रेलमार्ग पर गांव किरथरा के पास से पांच फरवरी को बरामद हुआ था. युवक के पिता राम विलास ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को उनकी पुत्रवधू और अन्य पांच ससुरालीजनों द्वारा अपमानित किया गया है, जिससे आहत होकर रामबाबू ने खुदकुशी की है.

पिता रामविलास के मुताबिक रामबाबू की शादी लगभग आठ साल पहले शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी रूबी यादव के साथ हुई थी. रामबाबू और रूबी के बीच दो फरवरी को झगड़ा हुआ था. रामविलास के मुताबिक रूबी ने फोन करके अपने मायके वालों को बुला लिया था जिनके द्वारा रामबाबू के साथ मारपीट की गयी थी. इस घटना से रामबाबू इस कदर आहत हुआ कि उसने चार फरवरी को खुदकुशी कर ली. इस मामले में रामबाबू के पिता रामविलास की तहरीर पर रामबाबू की पत्नी रूबी यादव एवं अन्य ससुरालीजन कालीचरण, संजू, भूरी सिंह, ओमवीर, विनय के खिलाफ रामबाबू के साथ मारपीट करने, उसे खुदकुशी के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज हुई है. थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में पुलिस ने मृतक के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में 4 फरवरी को एक युवक ने रेल से कटकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी और पांच ससुराल वालों पर युवक के साथ मारपीट करने और उसे अपमानित करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिससे आहत होकर युवक ने खुदकुशी की थी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रामबाबू पुत्र रामविलास 4 फरवरी को रेल से कटकर खुदकुशी कर ली थी. रामबाबू का शव दिल्ली-कानपुर रेलमार्ग पर गांव किरथरा के पास से पांच फरवरी को बरामद हुआ था. युवक के पिता राम विलास ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को उनकी पुत्रवधू और अन्य पांच ससुरालीजनों द्वारा अपमानित किया गया है, जिससे आहत होकर रामबाबू ने खुदकुशी की है.

पिता रामविलास के मुताबिक रामबाबू की शादी लगभग आठ साल पहले शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी रूबी यादव के साथ हुई थी. रामबाबू और रूबी के बीच दो फरवरी को झगड़ा हुआ था. रामविलास के मुताबिक रूबी ने फोन करके अपने मायके वालों को बुला लिया था जिनके द्वारा रामबाबू के साथ मारपीट की गयी थी. इस घटना से रामबाबू इस कदर आहत हुआ कि उसने चार फरवरी को खुदकुशी कर ली. इस मामले में रामबाबू के पिता रामविलास की तहरीर पर रामबाबू की पत्नी रूबी यादव एवं अन्य ससुरालीजन कालीचरण, संजू, भूरी सिंह, ओमवीर, विनय के खिलाफ रामबाबू के साथ मारपीट करने, उसे खुदकुशी के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज हुई है. थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में पुलिस ने मृतक के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.