फिरोजाबाद: पुलिस ने चोरी के मामले में रसूलपुर थाना क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला की निशानदेही पर चोरी के 2 लाख रुपयों में से 1 लाख 45 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक महिला दिल्ली के एक कारोबारी के घर नौकरी करती है. उसने कारोबारी के घर में रखे दो लाख रुपये चोरी कर लिए थे. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला समेत उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के पश्चिमी विहार निवासी कारोबारी राकेश मेहता ने 17 मई को रसूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस से उन्होंने बताया था कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी मदावली थाना टूण्डला निवासी शिवानी ने उनके दो लाख रुपये चोरी कर लिए हैं. मामले में रसूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया था. जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी महिला शिवानी को नगला बरी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- दो करोड़ रुपये की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
महिला की निशानदेही पर चोरी की रकम में से 1 लाख 45 हजार रुपयों को शिवानी के साथी किशन नगर थाना रसूलपुर निवासी कृष्णा के घर से बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने शिवानी के साथी कृष्णा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के कब्जे से एक महंगा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला शिवानी ने पूछताछ में 8 मई को कारोबारी के घर से रुपये चोरी करने की बात स्वीकार की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप