ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में डबल मर्डर, सनकी पति ने की पत्नी और सलहज की हत्या - पति ने की पत्नी की हत्या

फिरोजाबाद में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में सनकी युवक ने पत्नी और साले की बीवी की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी की कोई संतान नहीं है, जिसे लेकर वह अवसाद में रहता था और संभवत इसी कारण उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

फिरोजाबाद.
फिरोजाबाद.
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 10:17 AM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार की देर रात एक सनकी युवक ने पत्नी और अपने साले की बीवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के पीछे जो वजह सामने आई है. उसके मुताबिक आरोपी की पत्नी मायके में आई थी और आरोपी उसे साथ ले जाने की जिद कर रहा था, लेकिन महिला द्वारा ससुराल जाने से इनकार करने पर युवक ने आपा खो दिया और धारदार हथियार से उसने दोनों महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

डबल मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात फिरोजाबाद जनपद के एका थाना क्षेत्र में गांव निनावली की है. दरअसल, इस गांव में एटा जनपद के आवागढ़ निवासी आशू वाल्मीकि पुत्र चंद्रप्रकाश की ससुराल है. ससुराल में साले सोनू की पत्नी सुनीता की डिलीवरी होनी थी लिहाजा आशू की पत्नी शिवानी, भाभी सुनीता की मदद के लिए गांव निनावली आई हुई थी. बुधवार को आशू शिवानी को लेने के लिए आया था लेकिन शिवानी ने भाभी की तबीयत का हवाला देकर साथ जाने से इनकार कर दिया.

थाना प्रभारी एका संजीव कुमार दुबे के मुताबिक इसी बात पर आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी इस कदर आपा खो बैठा कि उसने धारदार हथियार से शिवानी और अपने साले की पत्नी सुनीता दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 12:30 बजे की है. इधर घटना से गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर थाना एका पुलिस के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अंशु वाल्मीकि और उसके पिता चंद्र प्रकाश दोनों को हिरासत में ले लिया है. घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य भी इकट्ठे किए गए है.

थाना प्रभारी एका संजीव कुमार दुबे के मुताबिक आरोपी की कोई संतान नहीं थी. इसलिए अवसाद में रहता था. संभवत इसी कारण उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है.

अंबेडकरनगर में युवती की हत्या: हसवर थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर में नीलम मौर्य की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार सुबह घर से कुच दूरी पर मौजूद खेत मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बुधवार की सुबह भी एक युवक का शव बरामद हुआ था. उसकी भी गला रेत कर हत्या की गई थी. युवक संदीप यादव 25 वर्ष का था और वो हसवर थाना क्षेत्र के यादव का पुरवा गांव का रहने वाला था.

इसे भी पढे़ं- गोंडा में डबल मर्डर: पुरानी रंजिश में दंपति के सिर पर वारकर हत्या

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार की देर रात एक सनकी युवक ने पत्नी और अपने साले की बीवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के पीछे जो वजह सामने आई है. उसके मुताबिक आरोपी की पत्नी मायके में आई थी और आरोपी उसे साथ ले जाने की जिद कर रहा था, लेकिन महिला द्वारा ससुराल जाने से इनकार करने पर युवक ने आपा खो दिया और धारदार हथियार से उसने दोनों महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

डबल मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात फिरोजाबाद जनपद के एका थाना क्षेत्र में गांव निनावली की है. दरअसल, इस गांव में एटा जनपद के आवागढ़ निवासी आशू वाल्मीकि पुत्र चंद्रप्रकाश की ससुराल है. ससुराल में साले सोनू की पत्नी सुनीता की डिलीवरी होनी थी लिहाजा आशू की पत्नी शिवानी, भाभी सुनीता की मदद के लिए गांव निनावली आई हुई थी. बुधवार को आशू शिवानी को लेने के लिए आया था लेकिन शिवानी ने भाभी की तबीयत का हवाला देकर साथ जाने से इनकार कर दिया.

थाना प्रभारी एका संजीव कुमार दुबे के मुताबिक इसी बात पर आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी इस कदर आपा खो बैठा कि उसने धारदार हथियार से शिवानी और अपने साले की पत्नी सुनीता दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 12:30 बजे की है. इधर घटना से गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर थाना एका पुलिस के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अंशु वाल्मीकि और उसके पिता चंद्र प्रकाश दोनों को हिरासत में ले लिया है. घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य भी इकट्ठे किए गए है.

थाना प्रभारी एका संजीव कुमार दुबे के मुताबिक आरोपी की कोई संतान नहीं थी. इसलिए अवसाद में रहता था. संभवत इसी कारण उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है.

अंबेडकरनगर में युवती की हत्या: हसवर थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर में नीलम मौर्य की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार सुबह घर से कुच दूरी पर मौजूद खेत मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बुधवार की सुबह भी एक युवक का शव बरामद हुआ था. उसकी भी गला रेत कर हत्या की गई थी. युवक संदीप यादव 25 वर्ष का था और वो हसवर थाना क्षेत्र के यादव का पुरवा गांव का रहने वाला था.

इसे भी पढे़ं- गोंडा में डबल मर्डर: पुरानी रंजिश में दंपति के सिर पर वारकर हत्या

Last Updated : Jul 21, 2022, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.