ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य बोलीं-25 सालों से मायावती से आस लगाए थे दलित, कुछ नहीं मिला...पढ़िए पूरी खबर

पूर्व राज्यपाल और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि 25 सालों से दलित बसपा सुप्रीमो से जुड़े थे. कोई लाभ नहीं हुआ. इस वजह से दलित समाज अब बीजेपी से जुड़ रहा है.

पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य बोलीं 25 सालों से मायावती से आस लगाए थे दलित
पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य बोलीं 25 सालों से मायावती से आस लगाए थे दलित
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:30 PM IST

फिरोजाबादः आगामी विधानसभा चुनाव (up election 2022) के लिए बीजेपी दलितों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने दलितों को लुभाने की जिम्मेदारी पूर्व राज्यपाल और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य को दी है. फिरोजाबाद पहुंची पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य (Former Governor Babyrani Maurya) ने एक कार्यक्रम में एक हजार से अधिक दलितों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 25-30 वर्षों से बसपा सुप्रीमो मायावती दलितों की रहनुमा बनीं थीं लेकिन उन्होंने दलितों के लिए कोई काम नहीं किया. इस वजह से दलित समाज अब बीजेपी की तरफ आ रहा है क्योंकि बीजेपी ने समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले- अब तक भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी कर क्या रही थी...पढे़ं पूरी खबर

फिरोजाबाद में यह बोलीं पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य.

जब उनसे पूछा गया कि जब बसपा सुप्रीमो खुद को दलित की बेटी बताती हैं तो ऐसे में दलित समाज भारतीय जनता पार्टी से कैसे जुड़ सकता है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि दलित समाज की अपनी समस्याएं हैं. दलित समाज भी चाहता है कि उनका विकास हो, उनके बच्चे पढ़ें. आखिर वह कब तक भूख बर्दाश्त करेंगे. इस वजह से वे बीजेपी से जुड़ रहे हैं.

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार फिरोजाबाद आईं थीं. यहां उन्होंने नगर निगम के सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शिरकत की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः आगामी विधानसभा चुनाव (up election 2022) के लिए बीजेपी दलितों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने दलितों को लुभाने की जिम्मेदारी पूर्व राज्यपाल और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य को दी है. फिरोजाबाद पहुंची पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य (Former Governor Babyrani Maurya) ने एक कार्यक्रम में एक हजार से अधिक दलितों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 25-30 वर्षों से बसपा सुप्रीमो मायावती दलितों की रहनुमा बनीं थीं लेकिन उन्होंने दलितों के लिए कोई काम नहीं किया. इस वजह से दलित समाज अब बीजेपी की तरफ आ रहा है क्योंकि बीजेपी ने समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले- अब तक भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी कर क्या रही थी...पढे़ं पूरी खबर

फिरोजाबाद में यह बोलीं पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य.

जब उनसे पूछा गया कि जब बसपा सुप्रीमो खुद को दलित की बेटी बताती हैं तो ऐसे में दलित समाज भारतीय जनता पार्टी से कैसे जुड़ सकता है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि दलित समाज की अपनी समस्याएं हैं. दलित समाज भी चाहता है कि उनका विकास हो, उनके बच्चे पढ़ें. आखिर वह कब तक भूख बर्दाश्त करेंगे. इस वजह से वे बीजेपी से जुड़ रहे हैं.

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार फिरोजाबाद आईं थीं. यहां उन्होंने नगर निगम के सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शिरकत की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.