फिरोजाबादः जनपद में आसफाबाद रेलवे क्रॉसिंग (Asafabad Railway Crossing) पर पुल बनने से आवागमन सुगम हुआ है लेकिन दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. हालत यह है कि कई खरीददार पुल के ऊपर होकर सीधे ही निकल जाते हैं. इसके बाद अब रेलवे विभाग पुल के नीचे क्रॉसिंग पर पैदल रास्ते को भी बंद कर रहा है. रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा लगाए गए नोटिस के बाद स्थानीय दुकानदार गुस्से में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए. शुक्रवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने दुकानदारों के धरने का समर्थन कर उन्हें जल्द ही कोई समाधान निकालने का भरोसा दिया है.
बता दें कि शहर के आसफाबाद रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग काफी समय से चल रही थी. इसकी वजह यह थी कि यह क्रासिंग शहर की घनी आबादी में है. फाटक बंद होने पर कई घंटे तक लोग फंसे रहते थे इसलिए आये दिन जाम लगा रहता था. यह क्रॉसिंग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आसफाबाद की यह सड़क न केवल आगरा जनपद को जोड़ती है बल्कि राजस्थान और मध्यप्रदेश को भी यह रास्ता सीधा निकलता है. लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पर जनप्रतिनिधियों की पैरवी के बाद योगी सरकार पार्ट एक में पुल का निर्माण हो गया. उस पर आवागमन भी शुरू हो गया है लेकिन इस पुल के बनने से स्थानीय दुकानदारों के सामने मुश्किलें भी पैदा हो गयी हैं. रेलवे विभाग क्रॉसिंग पर पैदल रास्ता बंद कर पूरा कर रहा है. विभाग ने इस बाबत नोटिस भी चस्पा कर दिया है. जिसके बाद यह रास्ता 10 सितंबर तक से बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी पहुंचे जौनपुर, सपा कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा
इस नोटिस के बाद स्थानीय दुकानदार उत्तेजित गए हैं. इस नोटिस के बाद लगभग दो सौ दुकानदार धरने पर बैठ गए है. उनका कहना है कि रास्ता बंद करने से उनका रोजगार छिन जाएगा. क्योंकि आसपास के 20 गांव के लोग खरीददारी के लिए यहां आते है. दुकानदारों के आंदोलन की जानकारी मिलने पर बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा (BJP Sadar MLA Manish Asija) मौके पर पहुंचे. वह दुकानदारों के बीच धरने पर बैठे. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह प्रयास कर कोई रास्ता तलाश करेंगे लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों की भ्रष्टाचार, महज 9 महीने में टूट गया लाखों का फर्नीचर