ETV Bharat / state

बिना बताए कर रहे थे अंतिम संस्कार, पति सहित 4 पर FIR - पति के खिलाफ दर्ज मुकदमा

यूपी के फिरोजाबाद में ससुरालीजन बिना किसी को खबर किए विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे. मौके पर पुलिस को आता देखकर वे भाग निकले. पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पति समेत 4 पर दर्ज FIR
पति समेत 4 पर दर्ज FIR
author img

By

Published : May 25, 2021, 2:46 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजन अंतिम संस्कार कर ही रहे थे कि किसी ने मायके पक्ष को जानकारी दे दी. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस को देखकर ससुराल वाले वहां से भाग गए. पुलिस ने शव को चिता से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह है पूरा मामला
मामला मटसेना थाना क्षेत्र के गांव पीथनी का है. सोमवार को प्रमोद कुमार की पत्नी नारायणी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ससुराल वालों ने परिजनों और पुलिस को सूचित नहींं किया और अंतिम संस्कार के लिए श्मसान पहुंच गए. महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी कि किसी ने मायके पक्ष के लोगों को जानकारी दे दी.

मायके पक्ष के लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को आता देखकर ससुराल वाले भाग गए. पुलिस ने शव को चिता से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर बेटी की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर मटसेना विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर पति प्रमोद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें सास, ससुर और ननद हैं. सभी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

फिरोजाबाद: जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजन अंतिम संस्कार कर ही रहे थे कि किसी ने मायके पक्ष को जानकारी दे दी. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस को देखकर ससुराल वाले वहां से भाग गए. पुलिस ने शव को चिता से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह है पूरा मामला
मामला मटसेना थाना क्षेत्र के गांव पीथनी का है. सोमवार को प्रमोद कुमार की पत्नी नारायणी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ससुराल वालों ने परिजनों और पुलिस को सूचित नहींं किया और अंतिम संस्कार के लिए श्मसान पहुंच गए. महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी कि किसी ने मायके पक्ष के लोगों को जानकारी दे दी.

मायके पक्ष के लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को आता देखकर ससुराल वाले भाग गए. पुलिस ने शव को चिता से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर बेटी की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर मटसेना विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर पति प्रमोद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें सास, ससुर और ननद हैं. सभी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.