फिरोजाबादः फरिहा थाना क्षेत्र में पांच अक्टूबर को युवक पर हुए जानलेवा हमले का मामला फर्जी निकला है. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि ये लोग दुश्मनी बस विरोधियों को फंसाने के लिए चोट दिखाकर फर्जी जानलेवा हमले का नामजद केस दर्ज कराए थे.
रखाबली रोड पर गांव गणेशपुरा निवासी केशव नामक युवक पर जानलेवा हमले की बात कहकर उसकी पत्नी ने ममता ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 307 का केस दर्ज कराया था. इस घटना में अमर पोरवाल और राहुल निवासी द्वारिकापुरी थाना उत्तर को नामजद किया गया था. साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. एफआईआर में जो कारण बताया गया था उसके मुताबिक राहुल, केशव के एक रिश्तेदार की लड़की को भगा ले गया था. इस मामले में केशव पैरवी कर रहा था, जिसकी वजह से रंजिश मानते हुए उसे गोली मारी गई.
जांच में यह बात सामने आई
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौकानें वाले तथ्य सामने आए. पुलिस के मुताबिक जो लड़की भाग कर गयी थी. वह बालिग थी लिहाजा केस बंद हो गया. इसी वजह से केशव दोबारा राहुल को फंसाना चाहता था, लिहाजा उसने अपने एक भाई अजय और दो साथी संदेश, शिव कुमार की मदद से फर्जी चोट बनाकर जानलेवा हमले का नाटक किया. पुलिस ने बताया कि शिव कुमार और संदेश को अरेस्ट कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.