फिरोजाबाद: जिले में एक बेटी ने अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी. दरअसल, एक महिला की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. महिला की मौत की खबर जब उसके पति को हुई तो वह इस सदमे को सहन न कर सका और उसकी भी मौत हो गई. दंपति के कोई बेटा नहीं था. दोनों चिताओं को एक साथ जलता देखकर गांव में हर किसी की आंखें नम हो गईं.
फतेहपुर सिकेरिया गांव का मामला
फतेहपुर सिकेरिया गांव के रहने वाले राजेश्वर की शादी राम ढकेली के साथ हुई थी. राम ढकेली के कोई संतान न होने पर राजेश्वर ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन दूसरी पत्नी के कोई बेटा नहीं हुआ, लेकिन पांच बेटियां हुईं. राजेश्वर अपनी दोनों पत्नियों और पांच बेटियों के साथ गांव में रहता था. इस दौरान उम्र अधिक होने की वजह से राम ढकेली बीमार रहने लगी. बुधवार को राम ढकेली की तबीयत खराब हुई तो परिजन राम ढकेली को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि वह इन्हें अपने साथ ले जाएं और उनकी सेवा करें.
पढ़ें: आगरा: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 12 घायल
परिजन उन्हें लेकर घर जा ही रहे थे कि रास्ते में राम ढकेली की मौत हो गई. राम ढकेली की मौत की जानकारी जैसे ही राजेश्वर को मिली तो सदमे के कारण उसकी भी मौत हो गई. पति-पत्नी की एक साथ मौत होने पर गांव के बाहर दो चिताएं एक साथ जलीं. इन दोनों के कोई बेटा नहीं था, इसलिए बेटी राधा ने पिता मां को मुखाग्नि दी.