ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम की हिदायत के बाद व्यापारी और उसके बेटे पर हमला करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार - डिप्टी सीएम केशव मौर्य

फिरोजाबाद में व्यापारी और उसके बेटे पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की हिदायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में भाजपा नेता समेत 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

सिरसागंज में व्यापारी को पीटा
सिरसागंज में व्यापारी को पीटा
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:48 PM IST

फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना क्षेत्र में विवादित दुकानों पर कब्जे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव यादव उर्फ बाले और उनके साथियों ने व्यापारी पिता-पुत्र को पीटने के साथ कई राउंड फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस पर राजनीतिक दवाब में काम करने के आरोप लगे थे. पीड़ित पिता-पुत्र ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से फिरोजाबाद आगमन पर मिले थे और पुलिस की शिकायत भी की थी. इसके बाद डिप्टी सीएम के सख्ती के बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को बुधवार की रात में गिरफ्तार कर लिया है. अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गौरतलब है कि सिरसागंज शहर में इटावा रोड पर बनी चार दुकानों का स्वमित्व का विवाद चल रहा है. वर्तमान में इन चार में से दो दुकानों पर राम कुमार का और दो पर व्यापारी अमित गुप्ता का कब्जा है. भाजपा के नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव यादव उर्फ बाले भी इस जमीन पर अपना दावा करते है. 2 जून यानी कि शुक्रवार की रात में इन दुकानों पर कब्जे को लेकर जमकर मारपीट और फायरिंग हुयी थी.

व्यापारी अमित गुप्ता और राम कुमार का आरोप है कि यह हमला बीजेपी नेता राजीव यादव द्वारा किया गया है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है .हमले में अमित गुप्ता और उनके बेटे अनुज गुप्ता को गंभीर चोटें आयीं थी. आरोप लगाया था कि पुलिस भाजपा के एक बड़े नेता के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

हालांकि जब इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस ने राम कुमार की शिकायत पर राजीव यादव समेत 11 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था. इसके बाद राजीव यादव को गिरफ्तार भी कर लिया था. इस हमले में घायल व्यापारी अमित गुप्ता पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे.

अमित गुप्ता ने छह जून को व्यापारी सम्मेलन के दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पुलिस की शिकायत भी की थी. उप मुख्यमंत्री ने भी मंच से डीएम, एसएसपी को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उप मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस ने बुधवार की रात में इस घटना में शामिल बीजेपी नेता के दो और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम विजय और सुबोध है, जो कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के भांडरी गांव के रहने वाले है. राजीव यादव और अन्य दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- बिहार में नदी का नहीं, विपक्षी एकता का पुल हुआ धाराशायी

फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना क्षेत्र में विवादित दुकानों पर कब्जे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव यादव उर्फ बाले और उनके साथियों ने व्यापारी पिता-पुत्र को पीटने के साथ कई राउंड फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस पर राजनीतिक दवाब में काम करने के आरोप लगे थे. पीड़ित पिता-पुत्र ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से फिरोजाबाद आगमन पर मिले थे और पुलिस की शिकायत भी की थी. इसके बाद डिप्टी सीएम के सख्ती के बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को बुधवार की रात में गिरफ्तार कर लिया है. अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गौरतलब है कि सिरसागंज शहर में इटावा रोड पर बनी चार दुकानों का स्वमित्व का विवाद चल रहा है. वर्तमान में इन चार में से दो दुकानों पर राम कुमार का और दो पर व्यापारी अमित गुप्ता का कब्जा है. भाजपा के नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव यादव उर्फ बाले भी इस जमीन पर अपना दावा करते है. 2 जून यानी कि शुक्रवार की रात में इन दुकानों पर कब्जे को लेकर जमकर मारपीट और फायरिंग हुयी थी.

व्यापारी अमित गुप्ता और राम कुमार का आरोप है कि यह हमला बीजेपी नेता राजीव यादव द्वारा किया गया है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है .हमले में अमित गुप्ता और उनके बेटे अनुज गुप्ता को गंभीर चोटें आयीं थी. आरोप लगाया था कि पुलिस भाजपा के एक बड़े नेता के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

हालांकि जब इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस ने राम कुमार की शिकायत पर राजीव यादव समेत 11 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था. इसके बाद राजीव यादव को गिरफ्तार भी कर लिया था. इस हमले में घायल व्यापारी अमित गुप्ता पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे.

अमित गुप्ता ने छह जून को व्यापारी सम्मेलन के दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पुलिस की शिकायत भी की थी. उप मुख्यमंत्री ने भी मंच से डीएम, एसएसपी को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उप मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस ने बुधवार की रात में इस घटना में शामिल बीजेपी नेता के दो और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम विजय और सुबोध है, जो कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के भांडरी गांव के रहने वाले है. राजीव यादव और अन्य दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- बिहार में नदी का नहीं, विपक्षी एकता का पुल हुआ धाराशायी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.