फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही उड़ीसा के रहने वाले एक तस्कर को भी दबोच लिया है. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
-
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अन्तराष्ट्रीय तस्कर रंजन कुमार को गिरफ्तार कर कब्जे से 03 कुन्तल 78 किलो 620 ग्राम अवैध गाँजा कीमत करीब 2 करोड रुपये बरामद करने के सम्बन्ध में #ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट@dgpup @Uppolice @adgzoneagra @IpsAshish pic.twitter.com/xpDp7x5Xy0
— Firozabad Police (@firozabadpolice) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अन्तराष्ट्रीय तस्कर रंजन कुमार को गिरफ्तार कर कब्जे से 03 कुन्तल 78 किलो 620 ग्राम अवैध गाँजा कीमत करीब 2 करोड रुपये बरामद करने के सम्बन्ध में #ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट@dgpup @Uppolice @adgzoneagra @IpsAshish pic.twitter.com/xpDp7x5Xy0
— Firozabad Police (@firozabadpolice) July 14, 2023थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अन्तराष्ट्रीय तस्कर रंजन कुमार को गिरफ्तार कर कब्जे से 03 कुन्तल 78 किलो 620 ग्राम अवैध गाँजा कीमत करीब 2 करोड रुपये बरामद करने के सम्बन्ध में #ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट@dgpup @Uppolice @adgzoneagra @IpsAshish pic.twitter.com/xpDp7x5Xy0
— Firozabad Police (@firozabadpolice) July 14, 2023
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सिरसागंज थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर गुराऊ टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. ट्रक में कोई सामान भरा हुआ था. सामान की तलाशी के दौरान उसके अंदर छिपा गांजा बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम रंजन कुमार प्रधान निवासी उड़ीसा बताया. वह खुद ही गांजे की तस्करी कर रहा था. गांजे को उड़ीसा से तस्करी कर मथुरा के कोसीकला शहर में किसी को देने जा रहा था. जहां से इसकी सप्लाई दिल्ली एनसीआर में की जाती.
एसपी देहात ने बताया ट्रक से 3 कुंतल 78 किलो 620 ग्राम का हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है. पुलिस की चेकिंग के दौरान 2 तस्कर मौका पाकर फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि यह लोग उड़ीसा से किन-किन लोगों से इस गांजे को लेकर आते थे. इसके बाद उस गांजे को कहां-कहां देते थे. इन सब के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही तस्कर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं- फिरोजाबाद पॉक्सो कोर्ट का फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल की कैद