ETV Bharat / state

Raped Minor Girl: दरवाजा ठीक करने आए कारपेंटर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, चढ़ा पुलिस के हत्थे - Firozabad Crime News

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद(Firozabad Crime News) में कारपेंटर ने मकान मालिक की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म (Carpenter Raped Minor Girl) किया. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है.

मालिक की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म
मालिक की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 10:24 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पेशे से कारपेंटर है, जिसको लड़की के घर वालों ने अपने किवाड़ ठीक करने के लिए बुलाया था. लेकिन, मौका पाकर कारपेंटर ने मकान मालिक की बेटी के साथ घिनौना काम कर डाला.

दुष्कर्म आरोपी कारपेंटर गिरफ्तार
दुष्कर्म आरोपी कारपेंटर गिरफ्तार

मामला जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. थाना प्रभारी जसराना महेश सिंह ने बताया कि एक गांव निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बढ़ई मनोज को अपने घर के किवाड़ सही कराने के लिए बुलाया था. सोमवार को मनोज किवाड़ ठीक कर रहा था. इसी दौरान कुछ समय के लिए किसी काम से परिजन बाहर चले गए थे. तभी मौका पाकर मनोज ने मकान उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद मनोज मौके से फरार हो गया. परिजन जब घर पर लौटे तो बेटी ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी.

थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी. महज 24 घंटे के अंदर ही मंगलवार को आरोपी मनोज को मुस्तफाबाद-शिकोहाबाद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को घर में घुसकर दुष्कर्म करने और पॉस्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, पीड़िता का भी मेडीकल परीक्षण कराया गया है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, युवकों ने वारदात की वीडियो भी बनाई

यह भी पढ़ें: Father Rape Daughter : पिता नाबालिग बेटी को डरा-धमका कर करता था रेप, मां ने अश्लील वीडियो बनाकर की शिकायत

फिरोजाबाद: जनपद में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पेशे से कारपेंटर है, जिसको लड़की के घर वालों ने अपने किवाड़ ठीक करने के लिए बुलाया था. लेकिन, मौका पाकर कारपेंटर ने मकान मालिक की बेटी के साथ घिनौना काम कर डाला.

दुष्कर्म आरोपी कारपेंटर गिरफ्तार
दुष्कर्म आरोपी कारपेंटर गिरफ्तार

मामला जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. थाना प्रभारी जसराना महेश सिंह ने बताया कि एक गांव निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बढ़ई मनोज को अपने घर के किवाड़ सही कराने के लिए बुलाया था. सोमवार को मनोज किवाड़ ठीक कर रहा था. इसी दौरान कुछ समय के लिए किसी काम से परिजन बाहर चले गए थे. तभी मौका पाकर मनोज ने मकान उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद मनोज मौके से फरार हो गया. परिजन जब घर पर लौटे तो बेटी ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी.

थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी. महज 24 घंटे के अंदर ही मंगलवार को आरोपी मनोज को मुस्तफाबाद-शिकोहाबाद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को घर में घुसकर दुष्कर्म करने और पॉस्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, पीड़िता का भी मेडीकल परीक्षण कराया गया है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, युवकों ने वारदात की वीडियो भी बनाई

यह भी पढ़ें: Father Rape Daughter : पिता नाबालिग बेटी को डरा-धमका कर करता था रेप, मां ने अश्लील वीडियो बनाकर की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.