फिरोजाबाद: जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात दो संविदा कर्मियों को घूस लेने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़कर एंटी करप्शन टीम ने मक्खनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से नगदी भी मिली है. एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई छापेमारी कार्रवाई से सीएमओ दफ्तर में अफरा-तफरी मची हुई है. पकड़े गए संविदा कर्मचारियों के नाम अनुराग सविता और प्रशांत वर्मा है, जो कि एकाउंट का कार्य देखते है. इन दोनों कर्मचारियों को एन्टी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल एंटी करप्शन की आगरा यूनिट से किसी ने शिकायत की थी कि इन दोनों कर्मचारियों द्वारा किसी काम की एवज में उनसे घूंस मांगी जा रही है. इसी शिकायत के आधार पर एन्टी करप्शन की टीम इंस्पेक्टर संजय यादव की अगुवाई में सोमवार को सीएमओ दफ्तर पहुंची और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. इधर दफ्तर में एन्टी करप्शन की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया. टीम दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर अपने साथ मक्खनपुर थाने में ले गई, जहां पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
थाना मक्खनपुर के प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि एंटी करेप्शन की आगरा यूनिट के इंस्पेक्टर संजय यादव ने सीएमओ कार्यालय के दो संविदा कर्मचारियों अनुराग सविता और प्रशांत वर्मा के खिलाफ रिश्वत लेने की एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें जल्द जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगा.
यह भी पढ़ें- Firozabad में एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाला जालसाज गिरफ्तार