फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में हुई एक छात्रा की हत्या के मामले में शनिवार को आगरा के एडीजी अजय आनंद और आईजी ए. सतीश गणेश ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि फिरोजाबाद जनपद के रसूलपुर थाना क्षेत्र में बीतीरात 11वीं की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को तीन शोहदों ने रात को अंजाम दिया. इन शोहदों में एक दिन पहले छात्रा के साथ बदसलूकी की थी और छात्रा ने इसका विरोध किया था. विरोध करने पर शोहदे बौखला गए, शोहदों पर आरोप है कि उन्होंने रात के 12 बजे घर मे घुसकर छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतका के पिता अजय खटीक ने बताया कि उनकी बेटी जब कमरे में सो रही थी तभी उसको शोहदों ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था, जिनमें गौरव चक, मनीष यादव और सोपली को नामजद किया गया था जबकि एक व्यक्ति अज्ञात था.
सनसनी खेज घटना की गूँज जब ऊपर तक पहुंची तो आगरा के एडीजी अजय आनंद और आईजी ए. सतीश गणेश ने दोपहर घटना स्थल का दौरा किया. एडीजी ने कहा कि घटना के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले के हर पहलू की जांच हो रही है.