फिरोजाबाद : पुलिस प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अवैध रूप से ले जाए जा रहे 9 लाख रुपये नगद और एक लाइसेंसी पिस्टल सहित एक लाइसेंसी राइफल को पकड़ा है. बताया जाता है कि सर्विलांस टीम थाना सिरसागंज क्षेत्र के एनएच 2 पर बने टोल बैरियर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी इटावा की तरफ से आ रही सफेद रंग की सियाज कार को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान गाड़ी में लाइसेंसी पिस्टल और एक राइफल बरामद की गई. फिलहाल उप जिलाधिकारी रामसूरत पांडे ने पकड़ी गई रकम को थाना सिरसागंज के मालखाने में जमा करा दिया है, वहीं पिस्टल व राइफल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
यह पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद की थाना सिरसागंज क्षेत्र के एनएच 2 पर बने कठफोरी टोल टैक्स के पास का है. यहां लोकसभा चुनाव के लिए लगाई गई आचार संहिता के चलते सर सर्विलांस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी इटावा की ओर से एक सियाज कार सफेद रंग की आती हुई दिखी, तलाशी के दौरान गाड़ी में से 9 लाख नगदी, एक लाइसेंसी पिस्टल और लाइसेंसी राइफल भी बरामद हुई. पूछताछ में बताया कि यह रकम शिकोहाबाद सेंट्रल बैंक से निकाल कर अपने कोल्डस्टोर ले गए थे, जहां मैनेजर के नहीं मिलने के कारण इसे वापस लेकर आए थे. तभी चेकिंग के दौरान हमें पकड़ लिया गया, लेकिन बड़ी बात यह है कि जब लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसमें इतनी बड़ी रकम कैरी नहीं की जा सकती और न ही आचार संहिता लगने के कारण लाइसेंसी हथियारों को लेकर नही चल सकते हैं. इस क्रम में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. अब देखना होगा के जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.