ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में शादी का झांसा देकर बीएससी छात्रा से पीएसी जवान ने किया दुष्कर्म - बीएससी छात्रा से दुष्कर्म

फिरोजाबाद में पीएसी जवान ने शादी का झांसा देकर बीएससी की छात्रा से दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत करने पर वह उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

Etv Bharat
शादी का झांसा देकर रेप
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 12:56 PM IST

फिरोजाबादः जिले में पीएसी के जवान ने एक छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. छात्रा की शिकायत पर पीएसी जवान के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और छोटे भाई की हत्या की धमकी देने का केस दर्ज हुआ है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिकोहाबाद के एक निजी विश्वविद्यालय की बीएससी की छात्रा है. पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 25 दिसंबर 2021 को नगला ऊमर के निवासी पीएसी जवान से विश्वविद्यालय में ही मुलाकात हुई थी. वो 45 वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में आरक्षी के पद पर तैनात है. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद वो घर और विश्वविद्यालय में आने-जाने लगा. परिवार वालों ने भी दोनों की शादी करने का फैसला कर शादी फिक्स कर दी.

इसके बाद सिपाही ने शादी का झांसा देकर उससे नजदीकी बढ़ाई और फिर संबंध भी बना लिए. इसी बीच 24 जुलाई 2022 को पीड़िता के पिता का देहांत हो गया. इसके बाद पिता के नाम की जमीन पीड़िता की मां और दोनों भाई-बहनों के नाम होने वाली थी. इसी दौरान पीएसी जवान ने शादी के लिए शर्त रख दी. उसने जमीन व 30 लाख रुपये की शर्त पर शादी की बात कही. उसने ये भी कहा कि अगर उसे जमीन और 30 लाख रुपये नहीं दिए तो वह शादी नहीं करेगा.

पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच वह गर्भवती भी हो गई. सिपाही ने उस पर गर्भपात के लिए दवाब बनाया और दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. साथ ही उसका मोबाइल अपने साथ ले गया और उसमें सभी साक्ष्यों को मिटा दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उससे शादी से इनकार कर दिया और शिकायत करने पर छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गगन गौर का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पीएसी के सिपाही संत कुमार उर्फ रामू निवासी नगला ऊमर के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका में मेरठ की महिला से ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्

फिरोजाबादः जिले में पीएसी के जवान ने एक छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. छात्रा की शिकायत पर पीएसी जवान के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और छोटे भाई की हत्या की धमकी देने का केस दर्ज हुआ है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिकोहाबाद के एक निजी विश्वविद्यालय की बीएससी की छात्रा है. पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 25 दिसंबर 2021 को नगला ऊमर के निवासी पीएसी जवान से विश्वविद्यालय में ही मुलाकात हुई थी. वो 45 वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में आरक्षी के पद पर तैनात है. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद वो घर और विश्वविद्यालय में आने-जाने लगा. परिवार वालों ने भी दोनों की शादी करने का फैसला कर शादी फिक्स कर दी.

इसके बाद सिपाही ने शादी का झांसा देकर उससे नजदीकी बढ़ाई और फिर संबंध भी बना लिए. इसी बीच 24 जुलाई 2022 को पीड़िता के पिता का देहांत हो गया. इसके बाद पिता के नाम की जमीन पीड़िता की मां और दोनों भाई-बहनों के नाम होने वाली थी. इसी दौरान पीएसी जवान ने शादी के लिए शर्त रख दी. उसने जमीन व 30 लाख रुपये की शर्त पर शादी की बात कही. उसने ये भी कहा कि अगर उसे जमीन और 30 लाख रुपये नहीं दिए तो वह शादी नहीं करेगा.

पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच वह गर्भवती भी हो गई. सिपाही ने उस पर गर्भपात के लिए दवाब बनाया और दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. साथ ही उसका मोबाइल अपने साथ ले गया और उसमें सभी साक्ष्यों को मिटा दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उससे शादी से इनकार कर दिया और शिकायत करने पर छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गगन गौर का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पीएसी के सिपाही संत कुमार उर्फ रामू निवासी नगला ऊमर के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका में मेरठ की महिला से ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.