ETV Bharat / state

फतेहपुर: असलहे के साथ सेल्फी लेते समय चली गोली, युवक घायल - boy injured in firing

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में असलहे के साथ सेल्फी लेते समय गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. वहीं घटना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

गोली लगने से हालत गंभीर.
गोली लगने से हालत गंभीर.
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 3:27 PM IST

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली में सेल्फी लेते समय गोली चल गई, जिससे युवक घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का मुआयना करते हुए विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है.

गोली लगने से हालत गंभीर.

जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानू का पुरवा निवासी रज्जन द्विवेदी का पुत्र मयंक द्विवेदी असलहे के साथ सेल्फी ले रहा था. तभी अचानक फायर हो गया, जिससे गोली उसके पेट में जा घुसी. इसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए और वह आनन-फानन में घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.

बता दें कि युवक बाल मंदिर इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है. सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए असलहा बरामद किया है. साथ ही विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है. हालांकि परिजनों से अभी तक सेल्फी लेने में गोली चलाने की बात सामने आई है. पूरा मामला पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा.

"खागा थाना क्षेत्र खागा कस्बा निवासी ऋषभ द्विवेदी ने थाने में सूचना दी कि उसके छोटे भाई द्वारा कमरे में असलहे के साथ सेल्फी ली जा रही थी. इसी दौरान लापरवाही से फायर हो गया. अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सर्च किया तो अवैध असलहा व खोखा बरामद हुआ है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

-राजेश कुमार, एएसपी

इसे भी पढ़ें- जेल से रिहा हुए डॉ. कफील, बाढ़ पीड़ितों की करना चाहते हैं मदद

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली में सेल्फी लेते समय गोली चल गई, जिससे युवक घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का मुआयना करते हुए विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है.

गोली लगने से हालत गंभीर.

जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानू का पुरवा निवासी रज्जन द्विवेदी का पुत्र मयंक द्विवेदी असलहे के साथ सेल्फी ले रहा था. तभी अचानक फायर हो गया, जिससे गोली उसके पेट में जा घुसी. इसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए और वह आनन-फानन में घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.

बता दें कि युवक बाल मंदिर इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है. सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए असलहा बरामद किया है. साथ ही विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है. हालांकि परिजनों से अभी तक सेल्फी लेने में गोली चलाने की बात सामने आई है. पूरा मामला पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा.

"खागा थाना क्षेत्र खागा कस्बा निवासी ऋषभ द्विवेदी ने थाने में सूचना दी कि उसके छोटे भाई द्वारा कमरे में असलहे के साथ सेल्फी ली जा रही थी. इसी दौरान लापरवाही से फायर हो गया. अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सर्च किया तो अवैध असलहा व खोखा बरामद हुआ है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

-राजेश कुमार, एएसपी

इसे भी पढ़ें- जेल से रिहा हुए डॉ. कफील, बाढ़ पीड़ितों की करना चाहते हैं मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.