ETV Bharat / state

फतेहपुर: यमुना की जलधारा में हो रहा खनन, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत - फतेहपुर अवैध खनन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद खनन जारी है. खनन को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
जलधारा में हो रहा खनन.
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:50 PM IST

फतेहपुर: अवैध खनन और ओवरलोडिंग बंद करने को लेकर सरकार भले ही सख्त हो, लेकिन खनन माफियाओं के आगे सरकार की सख्ती बेअसर साबित हो रही है. ताजा मामला ललौली थाना क्षेत्र अढावल मौरंग खदान के खंड संख्या 10 का है. यहां एनजीटी के मानकों को ताक पर रख कर बड़ी पोकलैंड मशीनों से खनन बदस्तूर जारी है.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
  • घाट के संचालक द्वारा निर्धारित रकम अदा करने के बाद मशीनों से मनचाही मौरंग लोडिंग की खुली छूट है.
  • किसानों की मानें तो खनन माफिया द्वारा मशीनों से खनन किए जाने से यमुना नदी की जल धारा मुड़ जाती है.
  • जिससे हर साल उनकी जमीन यमुना नदी में चली जाती है.
  • इतना ही नहीं इससे बारिश में बाढ़ का खतरा बना रहता है.
  • इसकी शिकायत शुक्रवार को स्थानीय किसानों ने जिलाधिकारी से मिल कर की.

ये भी पढ़ें- कानपुर: शोहदे से परेशान मां 2 बच्चों के साथ कुंए में लगाई छलांग, एक की मौत

ग्रामीणों के शिकायत पर मामला संज्ञान में आया है. एसडीएम और खनन अधिकारी के माध्यम से मौके पर जांच किया गया है. अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है. जलधारा में खनन की जो शिकायत है उस जमीन का पट्टा किया गया है.
-संजीव सिंह, जिलाधिकारी

फतेहपुर: अवैध खनन और ओवरलोडिंग बंद करने को लेकर सरकार भले ही सख्त हो, लेकिन खनन माफियाओं के आगे सरकार की सख्ती बेअसर साबित हो रही है. ताजा मामला ललौली थाना क्षेत्र अढावल मौरंग खदान के खंड संख्या 10 का है. यहां एनजीटी के मानकों को ताक पर रख कर बड़ी पोकलैंड मशीनों से खनन बदस्तूर जारी है.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
  • घाट के संचालक द्वारा निर्धारित रकम अदा करने के बाद मशीनों से मनचाही मौरंग लोडिंग की खुली छूट है.
  • किसानों की मानें तो खनन माफिया द्वारा मशीनों से खनन किए जाने से यमुना नदी की जल धारा मुड़ जाती है.
  • जिससे हर साल उनकी जमीन यमुना नदी में चली जाती है.
  • इतना ही नहीं इससे बारिश में बाढ़ का खतरा बना रहता है.
  • इसकी शिकायत शुक्रवार को स्थानीय किसानों ने जिलाधिकारी से मिल कर की.

ये भी पढ़ें- कानपुर: शोहदे से परेशान मां 2 बच्चों के साथ कुंए में लगाई छलांग, एक की मौत

ग्रामीणों के शिकायत पर मामला संज्ञान में आया है. एसडीएम और खनन अधिकारी के माध्यम से मौके पर जांच किया गया है. अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है. जलधारा में खनन की जो शिकायत है उस जमीन का पट्टा किया गया है.
-संजीव सिंह, जिलाधिकारी

Intro: रैप से
फतेहपुर - अवैध खनन और ओवरलोडिंग बन्द करने को लेकर सरकार भले ही सख्त हो लेकिन खनन माफियाओं के आगे सरकार की सख्ती बेअसर साबित हो रही है ताजा मामला ललौली थाना क्षेत्र अढावल मौरंग खदान के खण्ड संख्या10 का है जहाँ एनजीटी के मानकों को ताक पर रख कर बड़ी पोकलैंड मशीनों से नदी की जल धारा से खनन बदस्तूर जारी है इतना ही नही घाट के संचालक द्वारा निर्धारित रकम अदा करने के बाद मशीनों से मनचाही मौरंग लोडिंग की खुली छूट भी है । किसानों की माने तो खनन माफिया द्वारा मशीनों से जल धारा में खनन किये जाने से यमुना नदी की जल धारा मुड जाती है जिससे हर साल उनकी जमीन यमुना नदी में चली जाती और बारिश में बाढ़ का खतरा बना रहता है। जिसकी शिकायत आज स्थानीय किसानों ने जिला अधिकारी से मिल कर की है ।
Body:खनन के मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर मामला संज्ञान में आया है एसडीएम और खनन अधिकारी के माध्यम से मौके पर जांच किया गया है अभी पूरी रिपोर्ट नही आई है। वहीं जलधारा में खनन की जो शिकायत है जो जमीन का पट्टा किया गया है वहीं वर्तमान खुदाई खुदाई चल रही है वर्तमान में नदी में पानी अधिक होने से लोगों को ऐसा लग रहा है जबकि पट्टा क्षेत्र वर्तमान खनन स्थान से 15 मीटर आगे तक है।Conclusion:बाइट =सुधीर मिश्रा ग्रामीण
बाइट =संजीव सिंह ,जिलाधिकारी


अभिषेक सिंह फतेहपुर 9121293017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.