फतेहपुर: सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा यह कठिन समय है, इस समय हम सभी को मिलकर खतरनाक संक्रमण कोरोना से जंग लड़नी है.
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो के माध्यम से जनपदवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने जिले में दस्तक दे दी है. हम सभी लोगों को सावधान रहना चाहिए. सभी लोग घर पर रहें, हाथ धुलते रहें, बाजारों की तरफ बिल्कुल न निकलें. इसके साथ ही भीड़ न इकठ्ठी करें, क्योंकि इस बीमारी से सिर्फ सावधानियां ही बचाव हैं.
वीडियो में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें तथा पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें. उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक अति आवश्यक न हो तब तक घरों से न निकलें. जनपद को ग्रीन जोन में रखा गया था, लेकिन बीते दिन एक साथ दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.
साध्वी निरंजन ज्योति ने वीडियो संदेश जारी कर की लोगों से घरों में रहने की अपील - साध्वी निरंजन ज्योति ने वीडियो संदेश जारी किया
फतेहपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने वीडियो संदेश जारी कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया. दरअसल, जिले को अभी तक ग्रीन जोन में रखा गया था लेकिन बीते दिनों 2 कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.
फतेहपुर: सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा यह कठिन समय है, इस समय हम सभी को मिलकर खतरनाक संक्रमण कोरोना से जंग लड़नी है.
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो के माध्यम से जनपदवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने जिले में दस्तक दे दी है. हम सभी लोगों को सावधान रहना चाहिए. सभी लोग घर पर रहें, हाथ धुलते रहें, बाजारों की तरफ बिल्कुल न निकलें. इसके साथ ही भीड़ न इकठ्ठी करें, क्योंकि इस बीमारी से सिर्फ सावधानियां ही बचाव हैं.
वीडियो में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें तथा पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें. उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक अति आवश्यक न हो तब तक घरों से न निकलें. जनपद को ग्रीन जोन में रखा गया था, लेकिन बीते दिन एक साथ दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.