फतेहपुर: जिले में रविवार को दो और कोरोना मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9 हो गई है. अब जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 7 हो गई है.
मुम्बई से लौटे थे मरीज
उतेहपुर में खागा तहसील स्थित कबरा ग्राम का रहने वाला कोरोना मरीज 10 मई को मुम्बई से लौटा था. रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कबरा ग्राम में इससे पहले दो और लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद से ही गांव कंटेनमेंट जोन में शामिल है. इसके अलावा धाता थाना क्षेत्र स्थित कुसुम्भा गांव में भी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह 6 मई को बाइक से मुम्बई से घर लौटा था. संक्रमित के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. यहां मेडिकल टीम, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और सफाई कर्मियों को ही आने जाने की छूट दी गई है.
9 एक्टिव केस और 7 हॉटस्पॉट
कुल मिलाकर जिले में कोरोना के 9 एक्टिव केस हैं और 7 हॉटस्पॉट एरिया. महामारी के प्रकोप को देखते हुए जिले से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक 857 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.