ETV Bharat / state

फतेहपुर में जली पराली तो नपेंगे लेखपाल और कानूनगो - फतेहपुर में डीएम का सख्त रुख

यूपी के फतेहपुर में जिला अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए जनपद के अधिकारियों को पराली जलाने से रोकने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिस लेखपाल और कानूनगो के क्षेत्र में पराली जलेगी तो उस लेखपाल और कानूनगो पर कार्रवाई की जाएगी.

बैठक करते जिला अधिकारी.
बैठक करते जिला अधिकारी.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:24 PM IST

फतेहपुरः जिले भर में किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाए जाने को लेकर जिला प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है. तहसील सभागार में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पराली जलाने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर काफी चिंता व्यक्त की और इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया.

लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी
जिलाधिकारी ने कड़े स्वर में निर्देश देते हुए कहा कि जिस लेखपाल के कार्यक्षेत्र में पराली जलाने की घटना मिलेगी. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं इसके साथ ही उस क्षेत्र के कानूनगो पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें लोग लेकर आते हैं. कम से कम समय में उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जाए. शिकायतें पेंडिंग डाल देने से वह डिफाल्टर श्रेणी में चली जाती हैं. सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि यदि आगे से ऐसा हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

मौके पर जाकर करें निस्तारण
कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर डीएम ने कहा कि कोरोना सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी बनाकर जन समस्याएं सुनी जाएं. न सिर्फ सुनी जाएं बल्कि एक सप्ताह के अंदर जांच अधिकारी शिकायतकर्ता के सामने मौके पर पहुंचे. पूरी पारदर्शिता के साथ समस्या का निस्तारण करें और शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर कराएं. ऐसा न होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

मिल रही थीं शिकायतें
जिलाधिकारी को किसानों द्वारा पराली जलाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसके साथ ही कई लोग लंबे समय से अपनी शिकायतों के निस्तारण न होने की शिकायत लेकर पहुंच रहे थे, जिसके बाद डीएम संजीव सिंह ने कड़े स्वर में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए. इस मौके पर एसडीएम सदर प्रमोद झा, सीओ नगर संजय सिंह सहित आलाधिकारी मौजूद रहे.

फतेहपुरः जिले भर में किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाए जाने को लेकर जिला प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है. तहसील सभागार में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पराली जलाने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर काफी चिंता व्यक्त की और इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया.

लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी
जिलाधिकारी ने कड़े स्वर में निर्देश देते हुए कहा कि जिस लेखपाल के कार्यक्षेत्र में पराली जलाने की घटना मिलेगी. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं इसके साथ ही उस क्षेत्र के कानूनगो पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें लोग लेकर आते हैं. कम से कम समय में उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जाए. शिकायतें पेंडिंग डाल देने से वह डिफाल्टर श्रेणी में चली जाती हैं. सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि यदि आगे से ऐसा हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

मौके पर जाकर करें निस्तारण
कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर डीएम ने कहा कि कोरोना सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी बनाकर जन समस्याएं सुनी जाएं. न सिर्फ सुनी जाएं बल्कि एक सप्ताह के अंदर जांच अधिकारी शिकायतकर्ता के सामने मौके पर पहुंचे. पूरी पारदर्शिता के साथ समस्या का निस्तारण करें और शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर कराएं. ऐसा न होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

मिल रही थीं शिकायतें
जिलाधिकारी को किसानों द्वारा पराली जलाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसके साथ ही कई लोग लंबे समय से अपनी शिकायतों के निस्तारण न होने की शिकायत लेकर पहुंच रहे थे, जिसके बाद डीएम संजीव सिंह ने कड़े स्वर में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए. इस मौके पर एसडीएम सदर प्रमोद झा, सीओ नगर संजय सिंह सहित आलाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.