फतेहपुर: जनपद में गुरुवार को डीएम संजीव सिंह ने तेलियानी ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोराई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा किए जा रहे कायाकल्प एसेसमेंट कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पूर्ण किए जाने के सख्त निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कायाकल्प असेसमेंट हेतु यदि धनराशि की कमी हो तो फंड गैप अनालिसिस कर अवगत कराएं. बता दें कि डीएम के निर्देशन पर जिले के पांच प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों- हथगाम, भिटौरा, विजयीपुर, हसवा और तेलियानी पर इंक्वास प्रमाणन (N-QAS) हेतु कायाकल्प कार्यक्रम के द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आमजन को बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण अवस्थापना सुविधा प्राप्त हो सके.
बताते चलें कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने केंद्र पर मौजूद सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की. कोरोना महामारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन और मेडिकल टीम बेहद सतर्क हैं. जिले से लगातार लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं.