फतेहपुर : UP बोर्ड के इण्टरमीडिएट परीक्षा में फतेहपुर की दीक्षा अग्रहरी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है. दीक्षा ने बताया कि अच्छे अंक से उत्तीर्ण होना तय था, लेकिन सोचा नहीं था टॉप करूंगी. इसके साथ ही दीक्षा ने अपनी सफतला का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.
बोर्ड के इण्टरमीडिएट परीक्षा में फतेहपुर जनपद से दीक्षा शर्मा ने 93.88% अंक पाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है. दीक्षा मां सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कॉलेज राधा नगर फतेहपुर की छात्रा हैं.
परिणाम आने के बाद विद्यालय में जश्न का माहौल है. ढोल नगाड़े बज रहे हैं. छात्र और अध्यापक डांस कर जश्न मना रहे हैं. वहीं दीक्षा को बधाई देने वालों की भीड़ लग गई है. दीक्षा ने बताया कि मैं अच्छे अंक से पास होने की उम्मीद लगाई थी, लेकिन पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर मुझे कितनी खुशी है मैं बता नहीं सकती.
दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. दीक्षा का IAS बनने का सपना है. वहीं प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी अध्यापक और छात्रों की मेहनत का परिणाम है. विद्यालय में सख्त अनुशासन, उत्कृष्ट शिक्षा, विद्यार्थियों के शिक्षकों की मेहनत और लगन से यह परिणाम आया है.