फतेहपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फतेहपुर जिले में सड़क और पुल के लिए 124 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया. इस दौरान वह विपक्ष में जमकर हमला किया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए सीएए को लेकर देश में नफरत फैला रहे हैं, लेकिन जनता इनको जवाब लगातार दे रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा, कांग्रेस और बसपा को जनता सबक सिखा चुकी है. अब 2022 के विधानसभा में भी विपक्ष का यही हाल होगा.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने चकबंदी के लंबित मामलों को 6 माह में निस्तारण के दिए निर्देश
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि विपक्ष के पास इस समय कोई मुद्दा नहीं बचा है. ऐसे में वह सीएए को लेकर केवल नफरत की राजनीति फैला रहा है. सपा और कांग्रेस विशेष समुदाय के वोट के लिए जनता के बीच नफरत की भावना पैदा कर रही है, लेकिन सरकार ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेगी. जो भी सरकारी सम्पत्ति का नुकसान किया है. एक-एक रुपये की भरपाई की जाएगी.