ETV Bharat / state

फतेहपुर के आनंद त्रिपाठी का बॉलीवुड में जलवा, अभिनेता अरबाज खान ने दिया बेस्ट न्यू कमर सिंगर का अवार्ड - UP Hindi News

फतेहपुर के आनंद त्रिपाठी को मुम्बई में ग्लोबल फेम 2023 के अवार्ड से भी जिले के युवा सिंगर को सम्मानित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:34 PM IST

फतेहपुर: देश में टैलेंट की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में देश और दुनिया ने नाम रोशन करने वालों की लंबी फेहरिस्त है. इसी का एक जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के दोआबा जनपद फतेहपुर जिले से उभरा है. यहां बचपन से ही एक नवयुवक में संगीत की रुचि रही है. संगीत जगत में उन्होंने अपनी रात दिन की मेहनत से कई अवार्ड हासिल करके न केवल जनपद का नाम रोशन किया है, बल्कि इस सम्मान से प्रदेश को भी गौरान्वित किया है.

हाल ही में लखनऊ के एक कार्यक्रम में उन्हें अभिनेता अरबाज खान ने बेस्ट न्यू कमर सिंगर के अवार्ड से नवाजा है. इसके साथ ही उन्हें मुम्बई के एक प्रतिष्ठित होटल में फिल्म इंडस्ट्री के "ग्लोबल फेम 2023 के अवार्ड से भी नवाजा गया. इसको लेकर परिवार वाले काफी खुश हैं. रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोगों का बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं.

जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के कस्बा स्थित रामनगर निवासी गंगासागर त्रिपाठी के होनहार 26 वर्षीय बेटे आनंद त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में एमए के साथ बीपीएड की डिग्री हासिल की है. इसके बाद संगीत के क्षेत्र में प्रयागराज स्थित प्रयाग संगीत समिति से प्रभाकर (क्लासिकल सिंगिंग) की उपाधि ली. उन्होंने रात दिन लगन और मेहनत से गायन सीख कर अपने टैलेंट को निखारते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रसिद्धी हासिल की है.

इसके बाद फिर क्या था, कलाकार को बीती पांच जनवरी को लखनऊ के रमाडा होटल में बॉलवुड एक्टर अरबाज खान के द्वारा "बेस्ट न्यू कमर सिंगर" के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं उनकी सिंगिंग की प्रतिभा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देखकर हाल ही में उन्हें मुम्बई के एक प्रतिष्ठित होटल में फिल्म इंडस्ट्री के "ग्लोबल फेम 2023 के अवार्ड से नवाजा गया.

ये भी पढ़ेंः Sapna Gill PHOTOS : बेहद ग्लैमरस है क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिल, तस्वीरें देख भूल जाएंगे नोरा-जैकलीन

फतेहपुर: देश में टैलेंट की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में देश और दुनिया ने नाम रोशन करने वालों की लंबी फेहरिस्त है. इसी का एक जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के दोआबा जनपद फतेहपुर जिले से उभरा है. यहां बचपन से ही एक नवयुवक में संगीत की रुचि रही है. संगीत जगत में उन्होंने अपनी रात दिन की मेहनत से कई अवार्ड हासिल करके न केवल जनपद का नाम रोशन किया है, बल्कि इस सम्मान से प्रदेश को भी गौरान्वित किया है.

हाल ही में लखनऊ के एक कार्यक्रम में उन्हें अभिनेता अरबाज खान ने बेस्ट न्यू कमर सिंगर के अवार्ड से नवाजा है. इसके साथ ही उन्हें मुम्बई के एक प्रतिष्ठित होटल में फिल्म इंडस्ट्री के "ग्लोबल फेम 2023 के अवार्ड से भी नवाजा गया. इसको लेकर परिवार वाले काफी खुश हैं. रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोगों का बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं.

जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के कस्बा स्थित रामनगर निवासी गंगासागर त्रिपाठी के होनहार 26 वर्षीय बेटे आनंद त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में एमए के साथ बीपीएड की डिग्री हासिल की है. इसके बाद संगीत के क्षेत्र में प्रयागराज स्थित प्रयाग संगीत समिति से प्रभाकर (क्लासिकल सिंगिंग) की उपाधि ली. उन्होंने रात दिन लगन और मेहनत से गायन सीख कर अपने टैलेंट को निखारते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रसिद्धी हासिल की है.

इसके बाद फिर क्या था, कलाकार को बीती पांच जनवरी को लखनऊ के रमाडा होटल में बॉलवुड एक्टर अरबाज खान के द्वारा "बेस्ट न्यू कमर सिंगर" के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं उनकी सिंगिंग की प्रतिभा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देखकर हाल ही में उन्हें मुम्बई के एक प्रतिष्ठित होटल में फिल्म इंडस्ट्री के "ग्लोबल फेम 2023 के अवार्ड से नवाजा गया.

ये भी पढ़ेंः Sapna Gill PHOTOS : बेहद ग्लैमरस है क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिल, तस्वीरें देख भूल जाएंगे नोरा-जैकलीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.