ETV Bharat / state

फतेहपुर में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूट

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:39 PM IST

यूपी के फतेहपुर में बीती रात एक सर्राफा व्यवसायी से लूट मामला सामने आया है. व्यवसायी का रुपये से भरा बैग बाइक सवार लुटेरे लूट कर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.

etv bharat
थाना.

फतेहपुर: हुसेनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बाइक सवार लुटेरे व्यवसायी को घायल कर लाखों के समान से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घायल ने स्थानीय थाने पहुंचकर लूट की शिकायत की. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेरा गढ़ीवा गांव निवासी कमाता प्रसाद के बेटे मनीष की सर्राफा की दुकान हैं. बीते दिन वह मकनपुर में लगने वाली बाजार में बिक्री के लिए गया था. वहां से वह शाम को दुकान बंद कर बचा हुआ सामान तीन किलो चांदी, 10 ग्राम सोना और ढाई हजार रुपये बैग में रखकर घर जा रहा था. तभी सैबसी-वकील खिन्नी के बीच पुल के नजदीक पल्सर सवार बदमाशों ने उसे कट्टा लगाकर रोक लिया. साथ ही बदमाशों ने तमंचे की बट से डिग्गी तोड़कर बैग निकाल लिया.

घटना की जानकारी देता सर्राफा व्यवसायी.

इसके बाद बदमाश पीड़ित का मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर भागने लगे. व्यवसायी ने बचाव किया तो बदमाशों ने उसे घायल कर दिया. घायल ने बदमाशों को पकड़ने हेतु शोर मचाया, लेकिन बदमाश फरार हो गए. लूटे गए गहनों को कीमत लाखों रुपये बताई गई है. पीड़ित ने हुसेनगंज थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बेरा गढ़ीवा निवासी मनीष ने थाने में सूचना दी कि वह मकनपुर बाजार में चांदी-सोने के आभूषण बेचने गए थे. माल वहां बिका नहीं तो वह वापस आ रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया और बैग लेकर भाग निकले. सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मौका मुआयना किया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा.

फतेहपुर: हुसेनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बाइक सवार लुटेरे व्यवसायी को घायल कर लाखों के समान से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घायल ने स्थानीय थाने पहुंचकर लूट की शिकायत की. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेरा गढ़ीवा गांव निवासी कमाता प्रसाद के बेटे मनीष की सर्राफा की दुकान हैं. बीते दिन वह मकनपुर में लगने वाली बाजार में बिक्री के लिए गया था. वहां से वह शाम को दुकान बंद कर बचा हुआ सामान तीन किलो चांदी, 10 ग्राम सोना और ढाई हजार रुपये बैग में रखकर घर जा रहा था. तभी सैबसी-वकील खिन्नी के बीच पुल के नजदीक पल्सर सवार बदमाशों ने उसे कट्टा लगाकर रोक लिया. साथ ही बदमाशों ने तमंचे की बट से डिग्गी तोड़कर बैग निकाल लिया.

घटना की जानकारी देता सर्राफा व्यवसायी.

इसके बाद बदमाश पीड़ित का मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर भागने लगे. व्यवसायी ने बचाव किया तो बदमाशों ने उसे घायल कर दिया. घायल ने बदमाशों को पकड़ने हेतु शोर मचाया, लेकिन बदमाश फरार हो गए. लूटे गए गहनों को कीमत लाखों रुपये बताई गई है. पीड़ित ने हुसेनगंज थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बेरा गढ़ीवा निवासी मनीष ने थाने में सूचना दी कि वह मकनपुर बाजार में चांदी-सोने के आभूषण बेचने गए थे. माल वहां बिका नहीं तो वह वापस आ रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया और बैग लेकर भाग निकले. सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मौका मुआयना किया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.