फतेहपुर: अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिले में 472 जांच रिपोर्ट में कोरोना के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इस माह में लगातार तीसरे दिन 10 से अधिक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है.
थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एडीएम व कलेक्ट्रेट परिसर की दो महिलाएं, सिविल लाइन की तीन महिलाएं, निजी अखबार के कार्यालय में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. इसके अलावा शहर कोतवाली अंतर्गत ही डीपीएमयू कार्यालय एवं दक्षिणी गौतम नगर निवासी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी है.
वहीं बिंदकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदकी कस्बा व ईशापुर गांव से एक-एक व्यक्ति और मलवां थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. इन इलाकों में अब केवल मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को ही आवागमन की छूट होगी. संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. जिले से अब तक 13115 सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिनमें से 10189 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्ट में अभी तक 355 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 240 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होने पर एल-1 अस्पातल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 107 है.