फर्रुखाबादः फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे महिला की हालत बिगड़ गई. इंसाफ न मिलने से परेशान होकर फरियादी के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी मिलने के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. महिला का आरोप है कि उसके परिवार के लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबादः रेलवे फाटक तोड़ते हुए कार ने बाइक में मारी टक्कर, 4 घायल
क्या है मामला
- रीता देवी पत्नी स्वर्गीय शैलेंद्र सिंह थाना नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली है.
- उसका आरोप है कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है.
- महिला ने इसकी शिकायत कई बार थाने में और संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुवाई नहीं हुई.
- वहीं महिला ने बताया कि परिवार के लोग लगातार उसे घर से बाहर निकालने की धमकियां दे रहे हैं.
- इन सब से आहत हो महिला ने डीएम कार्यलय के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया.
- पुलिसकर्मियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.
रीता देवी की शिकायत थी कि उसके जेठ-जेठानी और उनके बच्चे अक्सर उसे परेशान करते थे. महिला पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थी. जिससे वह परेशान थी. पूरे मामले को एसपी के संज्ञान में कर दिया गया है और जांच की जा रही है.
-मोनिका रानी, जिलाधिकारी