फर्रुखाबाद: जिले में पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां जोरों पर हैं. जिले में चुनाव के लिए 1,965 पोलिंग बूथों को तैयार किया गया है. मतदानकर्मियों को मतदान कराने के लिए 79 सामग्रियां दी जाएंगी, जिसको लेकर वह चुनाव के दो दिन पहले रवाना होंगे. इसके लिए 2,200 झोलों की तैयारी की जा रही है.
जोर-शोर से चल रहा काम
कृषि प्रसार के उपनिदेशक और चुनाव सामग्री के प्रभारी अधिकारी राजकुमार के निर्देशन में कलेक्ट्रेट में थैलों की तैयारी का काम जोरों पर चल रहा है. एक थैले में लगभग 79 आइटम रखे जाने हैं. उपनिदेशक ने बताया कि प्रत्येक बैग में अमिट स्याही, पैड, लाल-नीली पेंसिल, ऑलपिन, सुतली, सूजा धागा, मोमबत्ती, लाख, सुभिन्नक चिह्न, कार्बन पेपर आदि सहित कुल 79 आइटम रखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रचार
कुछ सामग्री आना अभी शेष है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से फर्स्ट-एड-किट अभी नहीं मिली है. किट को थैलों में शामिल किया जाएगा. इसमें सामान्य बुखार, सिर दर्द, उल्टी और दस्त के अलावा ओआरएम पाउडर भी शामिल किया जाएगा. तीन-चार दिन में थैलों की तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी. डीएम ने 10 के अतिरिक्त थैले बनाने के निर्देश दिए हैं.