फर्रुखाबाद: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की सुबह की पाली में हिंदी का पेपर हुआ. परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करवा रहा है. इन परीक्षाओं की देखरेख के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
मंगलवार को दसवीं की परीक्षा में सुबह की पाली में हिंदी का पेपर हुआ. बच्चों के अनुसार, पेपर बहुत सरल आया था. छात्रा रिया ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है. वह आगे चलकर पुलिस में भर्ती होना चाहती है. इसलिए उसके ससुराल वाले भी पढ़ाई में उसकी मदद कर रहे हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 60 इंटर कॉलेज और एक केंद्रीय कारागार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसमें से 28 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 13 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.
इन परीक्षा केंद्रों पर महत्वपूर्ण प्रश्न पत्रों की परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराई जा रही है. प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा अलग-अलग मजिस्ट्रेट प्रत्येक संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर लगाए गए हैं. वहीं जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 45937 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें हाई स्कूल में 26281 व इंटर में 19556 तथा जिले की जेल में 4 छात्र परीक्षा दे रहे हैं.
दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की होगी. स्कूलों में मुख्य गेट पर और मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा के प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोलकर छात्राओं को बांटी गईं. परीक्षा समाप्त होने पर उत्तर पुस्तिकाओं को सीसीटीवी कैमरों के सामने सील किया गया. बकायदा स्कूल स्टाफ द्वारा इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.