फर्रुखाबाद: विवाह का कार्ड बांटने जा रहे दो युवकों की बाइक फिसलने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानें पूरा मामला
जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परमापुर निवासी 35 वर्षीय महेंद्र अपनी ससुराल जनपद कन्नौज के जसनी पुरवा में पत्नी के साथ रहते थे. महेंद्र की भतीजी का विवाह आगामी 24 मई को जनपद शाहजहांपुर के पलरई कुरेबंडा निवासी विवेक के साथ होना है. शादी का कार्ड बांटने महेंद्र अपने जीजा के साथ बाइक पर जा रहा था. तभी नगला हुसा मोड़ के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में महेंद्र और अवधेश के सिर में गंभीर चोट लग गई. दोनों का सिर फट गया, जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए हर जिले में बनेगा पीडियाट्रिक आईसीयू : सीएम योगी