फर्रुखाबाद: जिले सोमवार को बाइकों की आमने-सामने से भिंड़ंत (Farrukhabad road accident) हो गई. इसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मंझा की मडैया निवासी धर्मेन्द्र (28) दवा लेकर अमृतपुर अपने घर जा रहा था. वहीं, विकास (22) अपने पिता चंद्रपाल (50) निवासी हुसैनपुर हड़ाई अमृतपुर की तरफ से बाइक से आ रहे थे. थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीन भट्टे के पास दोनों की बाइकें की आमने-सामने से (Two killed in bike collision of Farrukhabad) टक्कर हो गई. जिसमे मौके पर धर्मेन्द्र नें दम तोड़ दिया. दूसरी बाइक पर सवार चन्द्रपाल और उनके पुत्र विकास को सीएचसी में भर्ती किया गया है.
जहां उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया. लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने चंद्रपाल को भी मृत घोषित कर दिया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. चंद्रपाल कमालगंज अपनी पुत्री के विवाह के लिए लड़का देखने जा रहा था. मृत चन्द्रपाल के परिजनों में भी चीख पुकार मच गई.