ETV Bharat / state

स्वाट टीम व आबकारी पुलिस ने अवैध शराब व शस्त्र फैक्ट्री पर मारा छापा, पांच गिरफ्तार

अमृतपुर पुलिस ने स्वाट टीम व आबकारी पुलिस (SWAT Team and Excise Police) के सहयोग से अवैध शराब की फैक्ट्री (Illegal Liquor Factory) से देशी शराब के 38 पौवा, 500 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, नकली क्यूआर कोड आदि सामग्री बरामद की है.

etv bharat
अवैध शराब
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:33 PM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब व शस्त्र फैक्ट्री (Illegal liquor and arms factory) सहित पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, थाना अमृतपुर पुलिस ने स्वाट टीम व आबकारी पुलिस (SWAT Team and Excise Police) के सहयोग से अवैध शराब की फैक्ट्री (Illegal Liquor Factory) से देशी शराब के 38 पौवा, 500 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, नकली क्यूआर कोड आदि सामग्री बरामद की है. पुलिस ने थाना अमृतपुर के ग्राम परतापुर निवासी जय वीर सिंह यादव पुत्र रोशन सिंह के मकान पर छापा मारा. वहां जयवीर, जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम दोसपुर निवासी सत्येंद्र सिंह पुत्र राम शरण एवं ग्राम पिडरा निवासी संजीव यादव पुत्र कृष्णपाल के सहयोग से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे.

वहीं कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने ग्राम सुंदरपुर निवासी कुलदीप यादव पुत्र कैलाश एवं थाना कमालगंज के ग्राम सवासी निवासी महेंद्र यादव पुत्र परशुराम को मकान के निकट झोपड़ी में अवैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके पर 315 बोर की 2 राइफलें, 315 बोर की अधिया, 315 बोर के आधा दर्जन तमंचे व अधबने तमंचे आदि उपकरण मिले हैं. सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मीडिया को घटना के बारे में जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर का संचालक लापता, काली नदी किनारे मिले कपड़े और मोबाइल

फर्रुखाबाद के अलावा आगरा के थाना मलपुरा पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने क्षेत्र के जखौदा पुल के नीचे जंगल में चल रही अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को कई अवैध तमंचे, कारतूस और तमंचा बनाने के उपकरण मिले हैं. गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

एसओ मलपुरा अवनीश त्यागी ने बताया है कि बुधवार रात को वह अपनी टीम के साथ मलपुरा रोहता रोड पर चेकिंग कर रहे थे. मुखबीर ने सूचना दी कि जखौदा पुल के जंगल में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दबिश दे दी. इससे वहां पर मौजूद दो लोग भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से पांच अवैध तमंचा 315 बोर, एक अवैध तमंचा 12 बोर, 18 कारतूस 315 बोर, 29 लोहे की नाल, 12 बोर, 24 स्प्रिंग, एक मार्कर, 29 लोहे की रिपीट, दस बोल्ट, चार तमंचा की बॉडी, तीन पेचकश, एक लोहा काटने की आरी, चार टुकड़े रेगमाल, एक लोहा गर्म करने का पंखा, एक लोहे की गाटर का टुकड़ा समेत आदि तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब व शस्त्र फैक्ट्री (Illegal liquor and arms factory) सहित पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, थाना अमृतपुर पुलिस ने स्वाट टीम व आबकारी पुलिस (SWAT Team and Excise Police) के सहयोग से अवैध शराब की फैक्ट्री (Illegal Liquor Factory) से देशी शराब के 38 पौवा, 500 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, नकली क्यूआर कोड आदि सामग्री बरामद की है. पुलिस ने थाना अमृतपुर के ग्राम परतापुर निवासी जय वीर सिंह यादव पुत्र रोशन सिंह के मकान पर छापा मारा. वहां जयवीर, जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम दोसपुर निवासी सत्येंद्र सिंह पुत्र राम शरण एवं ग्राम पिडरा निवासी संजीव यादव पुत्र कृष्णपाल के सहयोग से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे.

वहीं कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने ग्राम सुंदरपुर निवासी कुलदीप यादव पुत्र कैलाश एवं थाना कमालगंज के ग्राम सवासी निवासी महेंद्र यादव पुत्र परशुराम को मकान के निकट झोपड़ी में अवैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके पर 315 बोर की 2 राइफलें, 315 बोर की अधिया, 315 बोर के आधा दर्जन तमंचे व अधबने तमंचे आदि उपकरण मिले हैं. सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मीडिया को घटना के बारे में जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर का संचालक लापता, काली नदी किनारे मिले कपड़े और मोबाइल

फर्रुखाबाद के अलावा आगरा के थाना मलपुरा पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने क्षेत्र के जखौदा पुल के नीचे जंगल में चल रही अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को कई अवैध तमंचे, कारतूस और तमंचा बनाने के उपकरण मिले हैं. गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

एसओ मलपुरा अवनीश त्यागी ने बताया है कि बुधवार रात को वह अपनी टीम के साथ मलपुरा रोहता रोड पर चेकिंग कर रहे थे. मुखबीर ने सूचना दी कि जखौदा पुल के जंगल में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दबिश दे दी. इससे वहां पर मौजूद दो लोग भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से पांच अवैध तमंचा 315 बोर, एक अवैध तमंचा 12 बोर, 18 कारतूस 315 बोर, 29 लोहे की नाल, 12 बोर, 24 स्प्रिंग, एक मार्कर, 29 लोहे की रिपीट, दस बोल्ट, चार तमंचा की बॉडी, तीन पेचकश, एक लोहा काटने की आरी, चार टुकड़े रेगमाल, एक लोहा गर्म करने का पंखा, एक लोहे की गाटर का टुकड़ा समेत आदि तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.