ETV Bharat / state

यूपी में पड़ा श्रीलंकाई आतंकी हमले का असर, मसालों के दामों में हुआ इजाफा

author img

By

Published : May 3, 2019, 10:12 PM IST

श्रीलंका में हुए आतंकी हमले से व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. यूपी के कई जिलों में मसाले श्रीलंका से ही आयात होते हैं, लेकिन हमले के बाद मसालों का आयात कम मात्रा में हो रहा है. वहीं मसालों के दामों में बढ़ोतरी भी हो रही है.

मसाला व्यापारियों की बढ़ीं दिक्कतें.

फर्रूखाबाद : श्रीलंका में हुए आतंकी हमले का असर अब किराना व्यापार पर भी पड़ रहा है. प्रदेश में काली मिर्च, दालचीनी, जायफल श्रीलंका से ही आता है. जनपद के कई व्यापारी श्रीलंका से कारोबार करते हैं.

मसाला व्यापारियों की बढ़ीं दिक्कतें.

क्यों बढ़ रही हैं व्यापारियों की समस्याएं

  • श्रीलंका में हालात सामान्य न होने के चलते किराना व्यापारियों पर पड़ रहा है असर.
  • काली मिर्च, दालचीनी और जायफल पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रहे हैं आयात.
  • मसालों के दामों में हो रही है बढ़ोतरी.
  • बढ़ रही हैं कारोबारियों की समस्याएं.

श्रीलंका में हादसे के बाद से जो भी मसाले वहां से आते हैं, उनके दामों में बढ़ोतरी हो गई है. मसाले पर्याप्त मात्रा में भी नहीं आ पा रहे हैं.

जितेंद्र गुप्ता, थोक व्यापारी

फर्रूखाबाद : श्रीलंका में हुए आतंकी हमले का असर अब किराना व्यापार पर भी पड़ रहा है. प्रदेश में काली मिर्च, दालचीनी, जायफल श्रीलंका से ही आता है. जनपद के कई व्यापारी श्रीलंका से कारोबार करते हैं.

मसाला व्यापारियों की बढ़ीं दिक्कतें.

क्यों बढ़ रही हैं व्यापारियों की समस्याएं

  • श्रीलंका में हालात सामान्य न होने के चलते किराना व्यापारियों पर पड़ रहा है असर.
  • काली मिर्च, दालचीनी और जायफल पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रहे हैं आयात.
  • मसालों के दामों में हो रही है बढ़ोतरी.
  • बढ़ रही हैं कारोबारियों की समस्याएं.

श्रीलंका में हादसे के बाद से जो भी मसाले वहां से आते हैं, उनके दामों में बढ़ोतरी हो गई है. मसाले पर्याप्त मात्रा में भी नहीं आ पा रहे हैं.

जितेंद्र गुप्ता, थोक व्यापारी

Intro:एंकर- श्रीलंका में हुए विस्फोट के बाद हालात सामान्य न होने के चलते किराना व्यापार पर भी असर पड़ने लगा है. काली मिर्च, दालचीनी, लॉन्ग, जायफल और जावित्री श्रीलंका से न आने के कारण इनके दामों में काफी उछाल हो गया. वहीं कारोबारियों की समस्या बढ़ गई है.


Body:विओ- 19 अप्रैल को ईस्टर के दिन श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया था. अब इसका सीधा असर किराना व्यापार पर भी पड़ता दिख रहा है. बताते चलें कि श्रीलंका से यहां पर करोड़ों रुपए का सालाना रसोई मसाले का कारोबार होता है.काली मिर्च, दालचीनी, जायफल श्रीलंका से ही आते हैं. फर्रुखाबाद के कई व्यापारी श्रीलंका से कारोबार करते हैं. इसके अलावा छोटे व्यापारी कानपुर से भी भारी मात्रा में किराना का सामान खरीदते हैं. थोक व्यापारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि फुटकर व थोक में गरम मसाला में पढ़ने वाली जींस की काफी मांग है. काली मिर्च, दालचीनी और जायफल की डिमांड के हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इससे एक हफ्ते से दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. 15 दिन में स्थिति सामान्य ना हुई तो दाम और बढ़ने के आसार हैं. दरअसल श्री लंका से किराना बाजार का माल पश्चिम बंगाल पोर्ट तक आता है और वहां से ट्रक द्वारा कानपुर,लखनऊ, फर्रुखाबाद आदि शहरों को जाता है यहां के कई व्यापारी केवल श्रीलंका से आने वाली जींस का ही काम करते हैं. फर्रुखाबाद में आसपास जिलों के कई किराना व्यापारी माल खरीदने आते हैं.


Conclusion:गरम मसाला पर भी पड़ेगा: जानकारों का मानना है कि अगर यही हाल रहे तो आने वाले दिनों में पिसे गरम मसाला पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. रसोई मसाला निर्माताओं के सामने पुराने दाम में ही गरम मसाला का पैकेट ग्राहकों को उपलब्ध कराना मुश्किल होगा. यहां पर कई-कई कुंतल गरम मसाला बनता है. वैसे दक्षिण भारत से काली मिर्च, चीन से दालचीनी और जावित्री भी दक्षिण भारत या आसाम से आती है लेकिन इससे डिमांड पूरी नहीं होती है.
थोक रेट

जायफल 420 840
दालचीनी। 180 310
काली मिर्च 360 430
जावित्री 1680 1890
छोटी इलायची 1550 2450

बाइट- जितेंद्र गुप्ता, व्यापारी
बाइट- संतोष कुमार राठौर, व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.