फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. इस दौरान महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करने को कहा गया.
थाना मऊदरबाजा के आदर्श थाना में जनपद का पहला महिला हेल्प डेस्क का पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क में फीता काटकर उद्घाटन कर महिलाओं को प्रति होने वाली घटनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने व न्याय देने के लिए महिला आरक्षी को निर्देशित किया.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत