ETV Bharat / state

खुलासा : बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या - कंपिल थाना क्षेत्र

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में लगभग एक सप्ताह पहले सड़क किनारे एक वृद्ध का शव मिला था. जब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक का बेटा और उसका साथी ही हत्यारा निकला. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है.

additional Superintendent of police ajay pratap
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप.
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:04 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अचरा मार्ग पर बीते 17 सितंबर को अज्ञात वृद्ध का शव गांव जहानपुर में बंबा के पास सुबह सड़क किनारे फुटपाथ पर पड़ा मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. शरीर पर मवेशी द्वारा नोंचने के निशान पाए गए. साथ ही 36 घंटे पहले मौत होना बताया गया.

जांच में हुआ खुलासा
वृद्ध की हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस की तफ्तीश और तहकीकात तेज हो गई. शव की शिनाख्त कंपिल थाना क्षेत्र के कटिया निवासी फैजान ने अपने पिता इबादुर्रहमान के रूप में की. फैजान ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर से उसके पिता घर से गायब थे, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जांच में पुलिस को पता चला कि प्रापर्टी के विवाद में उसके पुत्र फैजान ने पैसे देकर गांव के ही एक युवक से अपने पिता की हत्या कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी फैजान ने प्रापर्टी के विवाद में पिता की हत्या कराई थी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक

फर्रुखाबाद : जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अचरा मार्ग पर बीते 17 सितंबर को अज्ञात वृद्ध का शव गांव जहानपुर में बंबा के पास सुबह सड़क किनारे फुटपाथ पर पड़ा मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. शरीर पर मवेशी द्वारा नोंचने के निशान पाए गए. साथ ही 36 घंटे पहले मौत होना बताया गया.

जांच में हुआ खुलासा
वृद्ध की हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस की तफ्तीश और तहकीकात तेज हो गई. शव की शिनाख्त कंपिल थाना क्षेत्र के कटिया निवासी फैजान ने अपने पिता इबादुर्रहमान के रूप में की. फैजान ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर से उसके पिता घर से गायब थे, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जांच में पुलिस को पता चला कि प्रापर्टी के विवाद में उसके पुत्र फैजान ने पैसे देकर गांव के ही एक युवक से अपने पिता की हत्या कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी फैजान ने प्रापर्टी के विवाद में पिता की हत्या कराई थी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.