फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. युवक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे. मृतक के परिजनों ने उसके ही दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव ग्वालटोली टिलिया निवासी मृतक विवेक उर्फ आशीष के भाई अनिल जाटव ने बताया कि उसके भाई को गांव के ही रजत, कमलेश और राजा 5 अप्रैल को बुलाकर ले गए थे. 6 अप्रैल की सुबह रजत का फोन आया कि विवेक की तबीयत बहुत खराब है. उसे वह लेकर कुलवंती हॉस्पिटल फतेहगढ़ लेकर जा रहे हैं. इसके थोड़ी देर बाद रजत का फोन आया कि उसे घर लेकर आ रहे हैं. थोड़ी देर बाद राजा उसके घर पर पहुंच गया. उसने बताया कि डॉक्टर ने बताया कि विवेक ने नशा ज्यादा कर लिया है. थोड़ी देर में होश आ जाएगा. लेकिन गाड़ी में वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.
अनिल जाटव ने बताया कि तुरंत उसे लेकर डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया गया. मृतक के भाई अनिल ने तीनों दोस्तों कमलेश, रजत और राजा पर हत्या की आशंका जताई है.
सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि विवेक उर्फ आशीष 2 दिन पूर्व अपने 3 दोस्तों के साथ काम पर गया था. उसके बाद दोस्त वापस लेकर आए तो वह बीमार था. उसकी मौत हो गई है. परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत