फर्रुखाबाद: कोरोना मुक्त फर्रुखाबाद में बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए जिले की सीमा पर पुलिस अलर्ट हो गई है. यहां बनाए गए चेकपोस्ट पर पुलिस की सख्ती रही. यहां पर आने जाने वालों से पूछताछ हो रही है. पुलिस ने बैरियर पर रोक रोक कर वाहनों को चेक किया. यहां तक कि 48 निजी वाहनों और दो एंबुलेंस को भी जिले में प्रवेश नहीं करने दिया.
संकीसा काली नदी पुल पर पुलिस फोर्स सक्रिय
मेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकिसा काली नदी का पुल जिले की सीमा है. एटा और मैनपुरी जिले के लोग यहीं से निकलते हैं. इन दोनों जिलों में जाने के लिए यह शॉर्टकट रास्ता है. इसलिए कोई बॉर्डर को पार न करे, इसको लेकर पुलिस कड़ी नजर रख रही है.
निजी वाहनों और एंबुलेंस को लौटाया
उधर, राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा बरेली हाईवे पर डबरी रामगंगा नदी पुल जिले का बॉर्डर है. हरदोई और शाहजहांपुर के लोग उक्त पुल को पार कर आराम से जिले में प्रवेश कर जाते हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद यहां भी पुलिस सक्रिय हो गई है. यहां तक कि निजी वाहनों के साथ ही एंबुलेंस को भी जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
जिले में कोरोना का पाॅजिटिव केस नहीं
फिलहाल जनपदवासियों के लिए अच्छी बात यह है कि अभी तक जिले में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है. जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे इसी प्रकार से दूरी बनाए रखें और संक्रमण को फैलने से रोकने में स्वयं और देशवासियों की रक्षा में योगदान करें.
घरों को वापस लौट रहे श्रमिक
लाॅकडाउन के कारण उन लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है, जो व्यक्ति प्रतिदिन मजदूरी कर पेट भरते थे. निर्माण कार्य बंद हो गया है. इससे जुड़े श्रमिकों और दूसरे लोगों के लिए अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. सैकड़ों की संख्या में लेबर शहर और गांव से पलायन कर पैदल या अन्य किसी भी साधन से अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. इस कारण पुलिस अब बॉर्डर पर दिन रात कड़ी नजर रखे हुए है.