फर्रूखाबाद. जनपद में पल्लेदार का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पंहुचे. उन्होंने हत्या का आरोप लगाया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल गया. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.
दरअसल, थाना नवाबगंज के ग्राम पुठरी निवासी धर्मेंद्र कुमार पल्लेदारी का कार्य करता था. बीती रात नगला जब्बा से आलू उतारने फर्रुखाबाद के एक कोल्ड गया था. राहगीरों ने थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर-जसमई मार्ग पर सड़क किनारे एक शव पड़ा देखा. इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह भी घटना स्थल पर पंहुच गए. उन्होंने मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में की.
मृतक के भाई जितेंद्र सिंह ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया. सूचना मिलने पर सीओ राजवीर सिंह गौर, कार्ववाहक थानाध्यक्ष मो. सरताज आदि मौके पर पहुंचे. भीड़ अधिक बढ़ते देख थाना मेरापुर व नवाबगंज से भी फोर्स बुला लिया गया.
पढ़ेंः नलकूप की टंकी में मिला किसान का शव, यह है पूरा मामला..
वहीं, सीओ राजवीर सिंह ने बताया की शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप