फर्रुखाबाद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यूपी सरकार के गन्ना विभाग ने सीएचसी मोहम्मदाबाद में 30 बेड का ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें : सपा में भितरघात शुरू, सचिन यादव बोले- कोई बाहरी सपा नेता नहीं बनेगा जिला पंचायत अध्यक्ष
डीएम ने किया निरीक्षण
रविवार को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सीएमओ डॉ. वंदना सिंह व एसडीएम सदर अनिल कुमार के साथ मोहम्मदाबाद सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने सीएमओ से सीएचसी में एल-2 वार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द एल-2 वार्ड तैयार किए जाएं.
डीएम नें सीएचसी कमालगंज के एल-2 वार्ड की व्यवस्थाओं को भी परखा. उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. डीएम से मरीजों ने बेहतर ऑक्सीजन सप्लाई कराने की गुहार लगाई. इस पर डीएम ने डिमांड के हिसाब से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.