फर्रुखाबाद: कोरोना महामारी के बीच मोहम्मदाबाद कस्बा के रोहिला गांव में बुखार तेजी से फैला है. गांव में एक ही दिन 3 महिला सहित 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं पिछले 13 दिनों में लगभग 40 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित हैं.
नगर पंचायत की व्यवस्थाओं पर नजर डालें तो कई हैंडपंप खराब पड़े हैं. इससे पेयजल के लिए लोग एक-दूसरे के घर सबमर्सिबल चलने के दौरान पानी भरने जा रहे हैं. संपर्क बढ़ने से बीमारी और फैल रही है. सैनिटाइजेशन कराना तो दूर झाड़ू तक नहीं लगाई जा रही. गांव के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में कई घरों में बुखार, खांसी व जुकाम के मरीज हैं.
झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे लोग
नगर पंचायत से कोई व्यवस्था नहीं कराई जा रही है. निगरानी समितियों की किसी को जानकारी तक नहीं है. लोगों ने सीएमओ को सूचना दी, बावजूद इसके स्वास्थ्य टीम गांव नहीं पहुंची. बीमार लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: BEO की लापरवाही, 4 हजार शिक्षकों का वेतन लटका
दो टीमों को भेजा गया गांव
गांव के दयाराम, खुशीराम की पत्नी पार्वती, प्रेम शाक्य व धर्मेंद्र अग्निहोत्री की दो दिन पहले एक ही दिन मौत हो जाने से ग्रामीण सहम गए हैं. वहीं सीएमओ वंदना सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि दो टीमों को गांव भेजा गया है. सैंपलिंग की जा रही है. साफ-सफाई अभियान भी जारी है.