ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: आपसी विवाद में भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या - farrukhabad police

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आपसी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच में जुटी है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 2, 2020, 10:20 AM IST

Updated : May 2, 2020, 11:32 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद में भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. मामला कायमगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेल पुरम का है, जहां दो सगे भाइयों सतीश बाथम उर्फ कल्लू और बृजेश बाथम में मकान को लेकर आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी.

मामले की जानकारी देते एसपी.

आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने घायल बृजेश बाथम को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया. जिला अस्पताल में घायल बृजेश बाथम की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी भाई सतीश बाथम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मकान के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बृजेश अक्सर नशे की हालत में घर आकर भाइयों से विवाद करता था, जिससे परिवार के सदस्यों के बीच कलह बनी रहती थी. सतीश, बृजेश और अनूप तीन भाई हैं. शुक्रवार देर रात तीनों भाइयों में मकान बंटवारे को लेकर नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद सतीश ने अक्रोशित होकर बृजेश को तमंचे से गोली मार दी.

घरेलू विवाद को लेकर बड़े भाई सतीश द्वारा गोली चलाए जाने से बृजेश की मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

इसे पढ़ें- शाहजहांपुर: साइकिल से बिहार जा रहे मजदूर की मौत

फर्रुखाबादः जिले में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद में भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. मामला कायमगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेल पुरम का है, जहां दो सगे भाइयों सतीश बाथम उर्फ कल्लू और बृजेश बाथम में मकान को लेकर आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी.

मामले की जानकारी देते एसपी.

आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने घायल बृजेश बाथम को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया. जिला अस्पताल में घायल बृजेश बाथम की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी भाई सतीश बाथम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मकान के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बृजेश अक्सर नशे की हालत में घर आकर भाइयों से विवाद करता था, जिससे परिवार के सदस्यों के बीच कलह बनी रहती थी. सतीश, बृजेश और अनूप तीन भाई हैं. शुक्रवार देर रात तीनों भाइयों में मकान बंटवारे को लेकर नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद सतीश ने अक्रोशित होकर बृजेश को तमंचे से गोली मार दी.

घरेलू विवाद को लेकर बड़े भाई सतीश द्वारा गोली चलाए जाने से बृजेश की मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

इसे पढ़ें- शाहजहांपुर: साइकिल से बिहार जा रहे मजदूर की मौत

Last Updated : May 2, 2020, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.