फर्रुखाबाद. जिले में तीन दिन पहले अपहत एटा का बैंक कर्मी सड़क पर बंधक बना मिला. सूचना पर पंहुची पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया. बैंक कर्मी की गुमशुदगी एटा के बागवाला थानें में दर्ज है. बागवाला थाना पुलिस बैंक कर्मी को अपने साथ ले गयी. बागवाला पुलिस ही इसमे जांच करेगी.
सड़क के किनारे बंधक अपहत बैंक कर्मी के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जनपद एटा के थाना बागवाला भगवंतपुरा निवासी कुलदीप यादव पुत्र शिवचरन एक्सिस बैंक में कर्मचारी है. मंगलवार को बैंक कर्मी थाना शमशाबाद के गांव धनगांवां तथा लहरा गांव के बीच में आम के बाग में सड़क किनारे बंधा मिला. ग्रामीणों ने उसे देखा तो मौके पर भीड़ लग गयी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पुलिस पंहुची और बंधन मुक्त करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें:आखिर ऐसा क्या हुआ कि पूर्व प्रेमिका ने ले ली युवक की जान...
अस्पताल में भर्ती बैंक कर्मी कुलदीप ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले सुबह करीब 4 बजे वह शौच के लिए गया था. तभी तीन लोगों ने उसके मुंह में रुमाल लगाकर अपहरण कर लिया. उसके बाद उसको कहा रखा नहीं पता. उसके साथ मारपीट भी की गयी. उसने अपने गांव के ही कुछ लोगों पर अपहरण करनें का आरोप लगाया. वहीं बागवाला थाना पुलिस बैंककर्मी को अपने साथ ले गयी. शमशाबाद थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया की बैंक कर्मी की गुमशुदगी एटा के बागवाला थानें में दर्ज है. बागवाला थाना पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. इस मामले में बागवाला पुलिस ही इसमे जांच करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप