फर्रुखाबाद: जिले में देवी-देवताओं के चित्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक देवी-देवताओं के चित्रों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने इस वायरल वीडियो का विरोध करते हुए दोनों के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है. दोनों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए करणी सेना ने विरोध व्यक्त किया. वहीं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि वीडियो में दो युवक देवी-देवताओं के चित्रों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. देवी देवताओं के फोटो को जला दिया. साथ ही साथ पैरों से किनारे कर दिया और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. इसको लेकर करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर वायरल वीडियो का विरोध करते हुए दोनों के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में गवर्नर के कार्यक्रम को लेकर डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्था
वहीं मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर चौकी प्रभारी बलराज भाटी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवकों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दोनों आरोपित देवी-देवताओं के चित्र जला रहे हैं. इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. वहीं कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.