ETV Bharat / state

Farrukhabad News: पिछली सरकारों का उद्देश्य डिग्री था, शिक्षा नहीं: उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी - उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी

फर्रुखाबाद में विवेकानंद जयंती पर आयोजित समारोह में पहुंची उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि पहले की सरकारे केवल डिग्री देने का काम करती थी. लेकिन, बीजेपी सरकार शिक्षा पर ध्यान दे रही है.

उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी
उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:41 PM IST

उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी

फर्रुखाबाद: जिले में विवेकानंद जयंती पर आयोजित समारोह में पहुंची उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें केवल डिग्री देतीं थी. लेकिन योगी सरकार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर पूरा जोर दिया जा रहा है. उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.


जनपद में चल रहे रामनगरिया मेले का आगाज हो चुका है. ऐसे में कई जनपदों के नेताओं व मंत्रियों का भी आगमन शुरू हो गया है वहीं, पांचाल घाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम के सामने बनाये गये विवेकानंद उद्यान वाटिका में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन अमर ज्योति एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया. जिसकी शुरुआत दुर्वाशा आश्रम के महंत ईश्वर दास ब्रह्मचारी ने की.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के बताए मार्ग पर हम सभी को चलने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं को नया मार्ग दिखाया है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिये योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ पिछली सरकारें केवल डिग्री देने का ही काम करती थी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनकी प्राथमिकता में नहीं था. इसके साथ ही योगी सरकार प्रयास में है कि राष्ट्रीय शिक्षा निति को और अधिक प्रभावी बनाया जाए. मंत्री ने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता हर चुनाव में सामने आती है. जनता चुनाव में प्रमाणित करती है कि बीजेपी की लोकप्रियता क्या है.


यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में धूमधाम से हुआ माघ मेला का शुभारंभ, 31 हाजर दीपों से लिखा गया मां गंगा आरती अपरा काशी

उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी

फर्रुखाबाद: जिले में विवेकानंद जयंती पर आयोजित समारोह में पहुंची उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें केवल डिग्री देतीं थी. लेकिन योगी सरकार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर पूरा जोर दिया जा रहा है. उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.


जनपद में चल रहे रामनगरिया मेले का आगाज हो चुका है. ऐसे में कई जनपदों के नेताओं व मंत्रियों का भी आगमन शुरू हो गया है वहीं, पांचाल घाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम के सामने बनाये गये विवेकानंद उद्यान वाटिका में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन अमर ज्योति एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया. जिसकी शुरुआत दुर्वाशा आश्रम के महंत ईश्वर दास ब्रह्मचारी ने की.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के बताए मार्ग पर हम सभी को चलने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं को नया मार्ग दिखाया है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिये योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ पिछली सरकारें केवल डिग्री देने का ही काम करती थी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनकी प्राथमिकता में नहीं था. इसके साथ ही योगी सरकार प्रयास में है कि राष्ट्रीय शिक्षा निति को और अधिक प्रभावी बनाया जाए. मंत्री ने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता हर चुनाव में सामने आती है. जनता चुनाव में प्रमाणित करती है कि बीजेपी की लोकप्रियता क्या है.


यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में धूमधाम से हुआ माघ मेला का शुभारंभ, 31 हाजर दीपों से लिखा गया मां गंगा आरती अपरा काशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.