फर्रुखाबादः जिले में शासन ने अब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन कर दी है. अब पुराने वाहनों का हाई सिक्योरिटी पंजीयन करने के लिए सात चरण बनाए हैं. इस संबंध में विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने शासनादेश जारी कर दिया है. एआरटीओ ने सभी एजेंसी संचालकों को नियमानुसार काम शुरू करने के आदेश दिए हैं.
कार्रवाई पर रोक
वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए कुछ समय पहले पत्र जारी किया गया था. कुछ कमियां होने पर कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी. शासन ने अब फिर सॉफ्टवेयर तैयार कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में विशेष सचिव शासन डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा था. अपर परिवहन आयुक्त एके पांडे ने एआरटीओ पत्र भेज नियम अनुसार काम शुरू करने को कहा है.
ये बोले अधिकारी
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शांति भूषण पांडे ने बताया कि फर्रुखाबाद के निजी वाहन के रजिस्ट्रेशन के अंत में जीरो व एक है. उनका पंजीयन 15 जुलाई तक होगा. जिन वाहनों के नंबर के अंत में दो व तीन है वह 15 अक्टूबर, व 4 व 5 नंबर वाले वाहनों में 15 जनवरी 2022,6 व 7 नवंबर वाले वाहनों में 15 अप्रैल 2022 और 8 व 9 अंक वाले वाहनों में 15 जुलाई 2022 तक पूरा करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी एजेंसी संचालकों को पत्र भी भेजे गए हैं.