ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः गंगा का जलस्तर बढ़ा, गांवों में भरा पानी

फर्रुखाबाद में गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. रामगंगा के किनारे रहने वाले अलादपुर भटौली समेत दर्जनों गांव के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी हरसिगपुर कायस्थ गांव में पहुंच गया है.

ganga river water level increases
गंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़ गया है.
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:36 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु के करीब 136.55 मीटर पर पहुंच गया. पिछले दिनों नरौरा बांध से गंगा में 80,296 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद गंगा का जलस्तर और बढ़ता जा रहा है.

वहीं खोह हरेली और रामनगर से रामगंगा में 5739 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद रामगंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर 134.60 मीटर पर पहुंच गया है. अगर इसी गति से पानी बढ़ता रहा तो गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर जाएगी. जलस्तर बढ़ने के चलते बाढ़ का पानी हरसिगपुर कायस्थ, पट्टी भरखा, सैदापुर, कछुआ गाड़ा, भूड़रा, सबलपुर, लायकपुर, जगतपुर, उदयपुर, कुड़री सारंगपुर, करनपुर घाट, फुलहा, जटपुरा, रामप्रसाद नगला समेत करीब 12 गांवों में पहुंच गया है.

रामगंगा का जलस्तर बढ़ा
रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अहलादपुर भटौली, कोलासोता, बेचेपट्टी, गलार, खाकिन, महोलिया, बेहटा, रेगापुर समेत 12 से ज्यादा गांव के लोग कटान होने की आशंका से भयभीत हैं. ग्रामीण मिट्टी का बांध बनाकर बाढ़ का पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

बढ़ते जलस्तर को लेकर कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा और रामगंगा में बैराज से जो पानी छोड़ा जा रहा है, उस पर लगातार नजर रखी जा रही है. अभी हालात पूरी तरह से काबू में हैं. बाढ़ जैसे हालातों से निपटने की तैयारियां कर ली गई है.

फर्रुखाबाद: जिले में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु के करीब 136.55 मीटर पर पहुंच गया. पिछले दिनों नरौरा बांध से गंगा में 80,296 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद गंगा का जलस्तर और बढ़ता जा रहा है.

वहीं खोह हरेली और रामनगर से रामगंगा में 5739 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद रामगंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर 134.60 मीटर पर पहुंच गया है. अगर इसी गति से पानी बढ़ता रहा तो गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर जाएगी. जलस्तर बढ़ने के चलते बाढ़ का पानी हरसिगपुर कायस्थ, पट्टी भरखा, सैदापुर, कछुआ गाड़ा, भूड़रा, सबलपुर, लायकपुर, जगतपुर, उदयपुर, कुड़री सारंगपुर, करनपुर घाट, फुलहा, जटपुरा, रामप्रसाद नगला समेत करीब 12 गांवों में पहुंच गया है.

रामगंगा का जलस्तर बढ़ा
रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अहलादपुर भटौली, कोलासोता, बेचेपट्टी, गलार, खाकिन, महोलिया, बेहटा, रेगापुर समेत 12 से ज्यादा गांव के लोग कटान होने की आशंका से भयभीत हैं. ग्रामीण मिट्टी का बांध बनाकर बाढ़ का पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

बढ़ते जलस्तर को लेकर कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा और रामगंगा में बैराज से जो पानी छोड़ा जा रहा है, उस पर लगातार नजर रखी जा रही है. अभी हालात पूरी तरह से काबू में हैं. बाढ़ जैसे हालातों से निपटने की तैयारियां कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.