फर्रुखाबाद: जिले में शमशाबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर तराई में उपचुनाव के दौरान दबंगों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा था. मामले में भाजपा समर्थित नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य के भाई समेत 17 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके ऊपर बलवा, जानमाल की धमकी व महामारी अधिनियम आदि धाराओं के उल्लंघन का आरोप है.
युवक से की थी मारपीट
दरअसल, कासिमपुर तराई में प्रधान पद के प्रत्याशी वेदराम कटेरिया की मृत्यु के बाद चुनाव नहीं हो सका था. रविवार को यहां पर उपचुनाव कराया गया. इस दौरान कुछ लोगोंं ने एक युवक पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप लगाया और उसे खेतों में खींच ले गए. इसके बाद युवक को वहां से दौड़ा-दौड़ा कर जमकर लाठी डंडों से पीटा.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को भगाया और पीड़ित युवक को थाने लाई. एसपी ने मामले पर संज्ञान लिया. सोमवार को पुलिस ने कुल 67 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. जिसमें 17 नामजद और 50 अज्ञात आरोपी हैं.
भाजपा समर्थित नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कुंवरजीत के भाई नितिन कुमार के अलावा गांव कासिमपुर तराई निवासी राम मूर्ति, धरम सिंह, संजीव कुमार, महावीर ,रामअवतार, नितिन मनोज कुमार, उपेंद्र, किशनपाल व राजेश, सफाई कर्मी धर्मेंद्र ,बृजेश सेवाराम, प्रवीण, रवि नामजद आरोपी हैं. इनके खिलाफ बलवा, जानमाल की धमकी, गाली गलौज, मारपीट महामारी अधिनियम धारा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. शमशाबाद थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि दारोगा एहसान सिंह व अल्लाह खां की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.