ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: 2 अप्रैल से होने वाले नामांकन की तैयारियों में जुटा प्रशासन - फर्रुखाबाद

प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन के लिए डीएम ने बैठक की. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि एक उम्मीदवार चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है. वहीं फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 17,814 नए मतदाता हैं.

नामांकन की तैयारियों में जुटा प्रशासन
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 10:19 PM IST

फर्रुखाबाद: प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन के लिए डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रारूप 26 में किए गए कई परिवर्तनों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

जानकारी देती डीएम मोनिका रानी


फर्रुखाबाद में 29 अप्रैल को चुनाव होना है. हालांकि भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन और बसपा ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने पर्चे कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल कर सकेंगे. एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है.


यह नामांकन पत्र उम्मीदवार स्वयं या उसके प्रस्तावक द्वारा भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं. नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन के समय उम्मीदवार को सम्मिलित करते हुए केवल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. नामांकन जुलुस के दौरान आचार संहिता के नियमों का पालन कर सावधानी बरती जाए.


निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए 16,86,550 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 17,814 नए मतदाता हैं. फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 978 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई है.

फर्रुखाबाद: प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन के लिए डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रारूप 26 में किए गए कई परिवर्तनों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

जानकारी देती डीएम मोनिका रानी


फर्रुखाबाद में 29 अप्रैल को चुनाव होना है. हालांकि भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन और बसपा ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने पर्चे कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल कर सकेंगे. एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है.


यह नामांकन पत्र उम्मीदवार स्वयं या उसके प्रस्तावक द्वारा भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं. नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन के समय उम्मीदवार को सम्मिलित करते हुए केवल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. नामांकन जुलुस के दौरान आचार संहिता के नियमों का पालन कर सावधानी बरती जाए.


निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए 16,86,550 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 17,814 नए मतदाता हैं. फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 978 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई है.

Intro:एंकर- धर्मनगरी फर्रुखाबाद में प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी के साथ जुट गया है. 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन के लिए डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रारूप 26 में किए गए कई परिवर्तनों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी.


Body:विओ- धर्म के साथ ही राजनीतिक दृष्टि से भी देश में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले फर्रुखाबाद शहर में 29 अप्रैल को चुनाव होना है. हालांकि भाजपा, कांग्रेस, सपा- बसपा गठबंधन और बसपा ने अपने- अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और क्षेत्र में प्रत्याशी समर्थकों के साथ जनसंपर्क करके माहौल अपने पक्ष में बनाने में जुट गए हैं, तो वहीं इन सबके बीच डीएम मोनिका रानी भी आलाधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मीटिंग करके आदर्श आचार संहिता का पालन कराने का पाठ पढ़ा रही है. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने पर्चे कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल कर सकेंगे और एक उम्मीदवार अधिकतम 4 नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है. यह नामांकन पत्र उमीदवार स्वयं अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं. नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन के समय उम्मीदवार को सम्मिलित करते हुए केवल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल तक नाम वापसी होगी. नामांकन जुलुस के दौरान आचार संहिता के नियमों का पालन कर सावधानी बरती जाए. इसके अलावा नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों पर आपराधिक घटनाएं हैं तो उसके संबंध में सूचना से मीडिया को अवगत कराना पड़ेगा.


Conclusion:विओ- निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए 1686550 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 17814 ऐसे मतदाता भी हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं 5 विधानसभा में फैली इस फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 978 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 8450 मतदान कर्मियों की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा लगातार मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई है, जो कंटेंट पर बारीकी से नजर रखेगी.
बाइट- मोनिका रानी, डीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.